Jammu Kashmir News: जम्मू में आज (शुक्रवार) कांग्रेस ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने संसद में भीमराव अंबेडकर के खिलाफ इस्तेमाल किए गए शब्दों और राहुल गांधी पर दर्ज मुकदमे का मुद्दा उठाया.


प्रदर्शन की वजह से जम्मू दिल्ली नेशनल हाईवे पर यातायात कुछ देर के लिए बाधित हो गया. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की.


तारिक हमीद कर्रा ने कहा कि देश भर में कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनों के दौरान दो कार्यकर्ता भी शहीद हो गए हैं. उन्होंने कहा कि शहादत किसी छोटे मुद्दे के लिए नहीं हुई है. सतवारी चौक के पास इकट्ठा हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का विरोध किया.


प्रदर्शनकारियों ने हाईवे पर मार्च निकालकर अमित शाह के इस्तीफे की मांग की. प्रदेश अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने कहा कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक के कांग्रेस कार्यकर्ता शहादत को व्यर्थ नहीं जाने देंगे. उन्होंने कहा कि संविधान को लेकर बीजेपी कमजोर पड़ रही है. इसलिए मुद्दों से भटकाने का काम किया जा रहा है. मुद्दों से भटकाने के लिए भीमराव अंबेडकर को अपशब्द कहे गए.


राहुल गांधी पर दर्ज मुकदमे का कांग्रेस ने किया विरोध


राहुल गांधी पर दर्ज मुकदमे के खिलाफ प्रदर्शनकारी आक्रोशित दिखे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बेबुनियाद मुकदमा दर्ज किया गया है. प्रदेश अध्यक्ष ने मांग की कि गृहमंत्री खुद इस्तीफा दें या प्रधानमंत्री अमित शाह को पद से हटाएं. उन्होंने कहा कि संविधान के मुद्दे पर बीजेपी कमजोर पड़ गई है. इसलिए कांग्रेस आलाकमान को संसद में जाने से रोका जा रहा है.


राहुल गांधी के साथ धक्का मुक्की पर उन्होंने चिंता जताई. प्रदेश अध्यक्ष कर्रा  ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी पर मामला देश में अफरा तफरी फैलाने के मकसद से दर्ज किया गया है. 


ये भी पढ़ें-


'लगातार तीसरे शुक्रवार नजरबंद', मीरवाइज उमर फारूक ने CCTV वीडियो जारी कर किया दावा