'माफी मांगें अमित शाह, अंबेडकर मुद्दे पर जम्मू में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध-प्रदर्शन
Jammu Kashmir News: गृहमंत्री अमित शाह के डॉ अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान के विरोध में जम्मू में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई.
Congress Protest: देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा सदन में डॉ अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान पर जम्मू में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की पुलिस से धक्का मुक्की भी हुई.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में बीजेपी के खिलाफ पोस्टर बैनर लेकर प्रदर्शन करने उतरे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने इन बयानों को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की..
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने यह प्रदर्शन जम्मू में अपने पार्टी मुख्यालय के बाहर से शुरू किया जिसमें पार्टी के नेताओं समेत कई कार्यकर्ता शामिल हुए. इस प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने पहले ही कांग्रेस दफ्तर के बाहर अतिरिक्त तैनाती के साथ-साथ बैरिकेडिंग की थी ताकि कांग्रेस की कार्यकर्ता शहर की तरफ ना जा पाए.
जैसे ही कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए बाहर आए पुलिस ने उन्हें बैरिकेडिंग के पास रोकने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जमकर धक्का मुक्की हुई..
बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पुलिस की बैरीकेडिंग तोड़ शहर की तरफ कूच किया.
कांग्रेस की नेता दीपिका सिंह राजावत में एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए यह मांग की कि इन बयानों को लेकर न केवल अमित शाह को माफी मांगनी चाहिए बल्कि उन्हें सदन में तब तक नहीं आना चाहिए जब तक वह या तो इस्तीफा नहीं देते या फिर देश से अपने इन बयानों को लेकर माफी नहीं मांगते.
इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी पर BJP सांसद को धक्का देने का आरोप, CM उमर अब्दुल्ला बोले, 'मैं जानता हूं वो किसी को...'