जम्मू में ड्रग तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, पति-पत्नी हेरोइन के साथ गिरफ्तार
Jammu Crime News: जम्मू पुलिस के मुताबिक शहर के छन्नी हिम्मत थाने की एक टीम जब इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी तो इसी बीच उन्हें दो राहगीरों पर शक हुआ और जांच में दोनों हेरोइन के साथ पकड़े गए.
Jammu Drug Smugglers Arrested: जम्मू पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पति-पत्नी को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस की माने तो ड्रग्स तस्करी के दौरान चेकिंग से बचने के लिए आरोपी शख्स अपनी पत्नी का इस्तेमाल करता था. जम्मू शहर के पॉश इलाके छन्नी हिम्मत से दोनों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी के पास से 28 ग्राम हेरोइन बरामद की है.
जम्मू पुलिस के प्रवक्ता के मुताबिक शहर के छन्नी हिम्मत थाने की एक टीम जब इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी तो इसी बीच उन्हें दो राहगीरों पर शक हुआ. तलाशी के दौरान वह दोनों पति-पत्नी निकले और उनके पास से करीब 28 ग्राम हीरोइन बरामद हुई.
पुलिस चेकिंग से बचने के लिए पत्नी के साथ चलता था तस्कर
पुलिस की जांच में दोनों आरोपियों की पहचान राहुल सिंह जमवाल और उसकी पत्नी शगुन चंदेल के रूप में हुई है. पुलिस के सूत्रों ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि राहुल सिंह शहर में पुलिस की नाकाबंदी और पेट्रोलिंग से बचने के लिए अपनी पत्नी शगुन को ड्रग डीलिंग में साथ लेकर चलता था. क्योंकि जम्मू शहर में अधिकतर नाकों पर महिला पुलिस की तैनाती नहीं है, ऐसे में आरोपी अपनी पत्नी को साथ लेकर जाता था ताकि पुलिस चेकिंग से वह बच सके.
पंजाब से हेरोइन लाकर जम्मू में बेचने का आरोप
सूत्रों ने एबीपी न्यूज़ को यह भी बताया है कि यह दंपति पंजाब से हेरोइन लाकर जम्मू में नशा करने वाले लोगों को बेचा करते थे. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है. जम्मू पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि यह दोनों नशे की खेप पंजाब में कहां से लाते थे और जम्मू में किस-किस को बेचते थे.
इससे पहले 16 दिसंबर को जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास दो संदिग्ध ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 5.50 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई थी.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में ड्रग तस्करों के खिलाफ पुलिस का शिकंजा, 40 लाख की अवैध संपत्ति जब्त