Jammu & Kashmir News: इस बार की दिवाली में जम्मू के फूलों से किसानों के चेहरे खिल गए हैं. संभाग में दिवाली पर 600 क्विंटल से अधिक गेंदे के फूलों की बिक्री हुई है.
रोशनी के त्योहार दीपावली में इस बार मंदिरों के शहर जम्मू में गेंदे के फूलों की खूब बिक्री हुई. जो गेंदे के फूल बिके उनमें से अधिकतर फूल जम्मू के किसानों ने उगाए थे. शहर में फूलों की इस बिक्री से किसानों के चेहरे खिल गए हैं.
दरअसल गेंदे के फूलों की मांग त्योहारों के इस मौसम में अधिक रहती है, जिसके चलते जम्मू संभाग में इन फूलों की जबरदस्त बिक्री हुई है. जम्मू के किसान देसराज की मानें तो दिवाली के अवसर पर सबसे ज्यादा हाइब्रिड लड्डू गेंदा फूल और छोटे साइज के गुट्टी फूल सबसे ज्यादा बिके.
देसराज के मुताबिक मंडी उनके फूल 100 रुपये प्रति किलो तक में बिके. उनके मुताबिक त्योहारों के इस मौसम से पहले ही जम्मू के कठुआ से किश्तवाड़ तक किसानों ने फूलों की खेती शुरू कर दी थी. हालांकि पहाड़ी इलाकों में अब फूलों की खेती खत्म हो चुकी है लेकिन जम्मू जिले में और संभाग के मैदानी इलाकों में खेत अभी भी फूलों से सजे हुए हैं.
दिवाली शुरू होने से पहले ही जम्मू शहर में फूलों के स्टॉल लगने शुरू हो गए थे. फूलों की एक माला 50 रुपये से अधिक में बिक रही थी जबकि खुले फूल करीब 200 रुपये किलो बिक रहे थे.
वहीं जम्मू कश्मीर फूल संगठन के पदाधिकारी का कहना है कि इस बार दीपावली पर जम्मू संभाग में उगाए गए फूलों की खासी मांग रही. इसी के चलते जम्मू के तकरीबन सभी जिलों के किसान इस बार फूलों से अच्छी कमाई कर रहे हैं.
जम्मू के सैनिक कॉलोनी ट्रेडर्स फेडरेशन के अध्यक्ष राकेश चौधरी के मुताबिक जिस तरह से देश वोकल का लोकल हो रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की बात कह रहे हैं ऐसे में इस बार देसी फूलों की मांग खूब रही और लोगों ने भी घरों में देसी फूलों से सजावट की. उन्होंने दावा किया कि इस बार उन्होंने अपनी मार्केट में भी सजावट देसी फूलों से ही की है.
इसे भी पढ़ें: 'इनको मारने के बजाय...', जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटना पर बोले फारूक अब्दुल्ला