Heavy Rainfall in Jammu: जम्मू में पिछले 12 घंटों की लगातार बारिश ने लोगों की जिंदगी को बेपटरी कर दिया है. नदी, नाले और सड़कों पर पानी भर गया है. कई इलाकों में जलभरवा जैसी स्थिति बन गई है. नदी का जलस्तर बढ़ने से चिनाब आज खतरे के निशान को पार कर गई. अधिकारियों ने बाढ़ की आशंका को देखते हुए नदी के आसपास इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है. बाढ़ नियंत्रण एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जम्मू जिले के अखनूर में चिनाब नदी का जलस्तर आज 35 फुट तक पहुंच गया.


बारिश के कारण शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश


जानकारी के मुताबिक, जम्मू संभाग के पहाड़ी इलाकों में रात से बारिश का दौर जारी है. बारिश का पानी स्कूलों, कॉलेजों और शैक्षणिक परिसरों में घुस गया है. सड़क पर पानी आ जाने के कारण जगह जगह गाड़ियां फंस गई हैं. एसडीआरएफ की टीमों को मौके पर तैनात कर दिया गया है. रामबन के जिलाधिकारी ने सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है.


Amarnath Yatra 2022: जम्मू से कड़ी सुरक्षा के बीच अमरनाथ यात्रियों का एक और जत्था रवाना, 1602 तीर्थयात्री हैं शामिल


चिनाब ने धारण किया विकराल रूप, तटीय इलाकों में अलर्ट


प्रशासन ने छात्रों से घर में सुरक्षित रहने को कहा है. अधिकारियों ने कहा कि चिनाब नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया है. नदी में खतरे का निशान 35 फुट है. तटीय इलाकों में अलर्ट जारी कर लोगों को सचेत रहने की हिदायत दी गई है. प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है. खतरे को देखते हुए लोगों का नदी के पास जाना मना कर दिया गया है. 


Home Stay Scheme: पर्यटकों के लिए जम्मू में शुरू हुई होम स्टे योजना, जानिए- रजिस्ट्रेशन के नियम और फायदे