बिना ड्राइवर अचानक चल पड़ी मालगाड़ी, 70 किलोमीटर तक दौड़ी, वीडियो हुआ वायरल तो लोग बोले- OMG
Goods Train Viral Video: जम्मू-कश्मीर से एक मालगाड़ी 70 किलोमीटर दूर बिना ड्राइवर के ही पंजाब के होशियारपुर के दसूहा के ऊंची बस्सी तक पहुंच गई.
Jammu and Kashmir News: जम्मू-कश्मीर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां बिना ड्राइवर के जम्मू के कठुआ से चलकर करीब 70 किलोमीटर दूरी तय कर भारतीय रेलवे की मालगाड़ी पंजाब के होशियारपुर के दसूहा के ऊंची बस्सी तक पहुंच गई. जहां किसी तरह से इस ट्रेन को रोका गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसपर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है. कुछ लोगों ने रेलवे पर सवाल खड़े किए तो कुछ का कहना है कि ये कैसा विकास है.
‘सोशल मीडिया यूजर ने उठाई ड्राइवर को सस्पेंड करने की मांग’
वहीं एक यूजर ने लिखा कि यह एक चिंताजनक घटना है जो रेलवे सुरक्षा प्रोटोकॉल और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए गहन जांच की आवश्यकता पर सवाल उठाती है. एक अन्य यूजर ने ड्राइवर को सस्पेंड करने की मांग की. वहीं एक यूजर ने लिखा अत्यंत चिंताजनक. रेल मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए. दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इसके साथ ही कांग्रेस के एक्स अकाउंट से भी एक पोस्ट की गई है जिसमें लिखा है- रेलवे का हाल देखिए, जम्मू में बिना ड्राइवर के एकाएक ट्रेन चल पड़ी. रेलवे विभाग में हड़कंप मचा. 70 से 80 किलोमीटर घंटे की रफ्तार से दौड़ रही है ट्रेन.
बड़ी ख़बर
— INC TV (@INC_Television) February 25, 2024 [/tw]
रेलवे का हाल देखिए..
जम्मू में बिना ड्राइवर के एकाएक ट्रेन चल पड़ी।
रेलवे विभाग में हड़कंप मचा।
70 से 80 किलोमीटर /घण्टे की रफ्तार से दौड़ रही है ट्रेन। pic.twitter.com/mZ9dXSC5Zr
मामले को लेकर जांच शुरू
मामले को लेकर जम्मू के डिवीजनल ट्रैफिक मैनेजर ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं फिलहाल इस घटना में कोई नुकसान होने की जानकारी नहीं मिली है.
A Freight Train which was at a halt at Kathua Station suddenly started running due to a slope towards Pathankot, without the driver. The train was stopped near Ucchi Bassi in Mukerian Punjab. An inquiry into the matter has been started: Divisional Traffic Manager, Jammu.… pic.twitter.com/ERv122pi4P
— ANI (@ANI) February 25, 2024 [/tw]
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
ऐसा ही एक मामला साल 2020 में झारखंड से सामने आया था. एक मालगाड़ी बरसुआ रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी. इस दौरान ट्रेन अचानक रोल होना शुरू हुई. इसके बाद ट्रेन ट्रेन पीछे की तरफ चलते हुए बिमलगढ़ रेलवे स्टेशन की तरफ बढ़ने लगी और 100 की रफ्तार पर दौड़ने लगी.
यह भी पढ़ें: Ideas of India: अनुच्छेद 370 पर एबीपी लाइव से उमर अब्दुल्ला बोले, 'हमें उम्मीद नहीं थी कि...'