जम्मू-कश्मीर: बादल फटने से तबाही, अब रहना होगा सावधान, जानें आने वाले समय में कैसा रहेगा मौसम
Jammu Kashimr Weather: जम्मू कश्मीर में मौसम विभाग ने अगले 24 में तेज बारिश का अनुमान जताया है. विभाग के मुताबिक यहां बादल फटने की संभावना है.
Jammu Kashimr Weather: जम्मू कश्मीर में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग के मुताबिक यहां बादल तक फटने (Cloud Burst) के आसार हैं. शनिवार को एक निजी मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है, लेकिन दोपहर बाद ये कम हो जाएगी. हालांकि, मौसम विभाग ने कहा कि शाम तक बारिश जारी रह सकती है.
जम्मू-कश्मीर में दोपहर तक कई स्थानों पर बारिश के आसार हैं. दोपहर बाद बारिश की रफ्तार थम जाएगी. हालांकि कुछ स्थानों पर बारिश का क्रम बरकरार रहेगा. वहीं, अगले 24 घंटे के भीतर तेज बारिश और बादल फटने का भी खतरा मंडरा रहा है.
आईएमडी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. पूरे केंद्र शासित प्रदेश में औसत न्यूनतम तापमान 3.21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जबकि अधिकतम तापमान 7.22 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 9.42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था और न्यूनतम तापमान 3.75 डिग्री सेल्सियस रहा था.
बढ़ते-घटते रहेगा तापमान
जम्मू-कश्मीर में अगले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. आईएमडी के मुताबिक रविवार को न्यूनतम तापमान 9.42 डिग्री और न्यूनतम 3.75 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. घाटी में सोमवार यानी 19 अगस्त को अधिकतम तापमान में भी गिरावट आएगी और यह 7.92 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा. न्यूनतम तापमान 3.29 डिग्री रहने के आसार हैं.
शून्य के नीचे पहुंच जाएगा तापमान
मंगलवार को अधिकतम तामपान में बढ़ोतरी होगी लेकिन न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और यह 2 डिग्री से नीचे दर्ज किया जाएगा. लेकिन फिर बुधवार को अधिकतम गिरावट आएगी और 7.92 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा. न्यूनतम तापमान भी गिरकर 1.27 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच जाएगा.
गुरुवार को तापमान लगभग बुधवार जैसा बना रहेगा लेकिन शुक्रवार को न्यूनतम तापमान माइनस के नीचे पहुंच जाएगा. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान माइनस 0.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए जाने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के मुंह पर तमाचा होगा J&K का रिजल्ट, याद आएगी 4 अक्टूबर 1947 की गलती