Jammu Kashmir Accident News: जम्मू-कश्मीर के डोडा में छह घंटे के भीतर दो बड़े हादसे, 2 कारों के नदी में गिरने से 6 की मौत
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सोमवार को छह घंटें के अंदर हुए दो सड़क हादसे में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
![Jammu Kashmir Accident News: जम्मू-कश्मीर के डोडा में छह घंटे के भीतर दो बड़े हादसे, 2 कारों के नदी में गिरने से 6 की मौत Jammu Kashmir Accident 6 killed as 2 cars fall into the river in Doda Jammu Kashmir Accident News: जम्मू-कश्मीर के डोडा में छह घंटे के भीतर दो बड़े हादसे, 2 कारों के नदी में गिरने से 6 की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/04/cffb9657404560a33d47e22bb10d91c41662282557494235_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
J&K Doda Accident: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident) में 6 लोगों की जान चली गई. दरअसल सड़क से दो कारों के नाले में पलट जाने से यह हादसा हुआ. डोडा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अब्दुल कयूम ने बताया कि छह घंटे के अंदर डोडा-भद्रवाह मार्ग पर हुए दो सड़क हादसे में 2 लोग घायल भी हुए हैं.
हादसे में चार लोगों की मौत
उन्होंने कहा कि गलगंधर के पास नीरू नदी में एक कार सुबह करीब साढ़े छह बजे 400 फुट नीचे पलट गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया. आगे उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान शिवा गांव निवासी सत्या देवी, सतीशा देवी, विक्रम सिंह और लाख राज के रूप में हुई है. ये लोग शादी में शामिल होने भद्रवाह जा रहे थे.
दो लोगों की मौत
वहीं इससे पहले हादसे के घटनास्थल से दो किमी दूर मुगल मार्केट में एक और कार 300 फुट नीचे नदी में गिर गई थी. दोनों हादसे में मौके पर पहुंचे एसएसपी ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब 12.30 बजे हुई और तंगगोरना-भद्रवाह के सज्जाद अहमद और हिमोटे-भद्रवाह के रविंदर कुमार के शव कार से बरामद किए गए. वहीं आगे उन्होंने कहा कि चिंता के पीयूष कुमार को गंभीर हालत में बचा लिया गया है.
कुछ दिन पहले भी हुआ हादसा
वहीं कुछ दिनों पहले जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 8 लोगों की जान चली गई. ये हादसा किश्तवाड़ जिले के चटरू में हुआ जहां एक कार खाई में गिर गई. घटना के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. तीन घायलों को गंभीर हालत में पीएचसी चटरू में शिफ्ट किया है. घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है.
अधिकारी ने बताया कि चिंगम से चटरू यात्रियों को ले जा रही एक एसयूवी दोपहर करीब सवा तीन बजे गांव बोंडा के पास दुर्घटना का शिकार हो गई. उन्होंने कहा कि पहाड़ी सड़क से वाहन के खाई में गिरने के तुरंत बाद पुलिस, राष्ट्रीय राइफल्स और स्थानीय ग्रामीणों सहित बचाव दल मौके पर पहुंचा. किश्तवाड़ के डीसी देवांश यादव ने कहा कि एक छोटी बच्ची समेत 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हुए हैं. मेडिकल टीम घायलों का इलाज कर रही है. हम आवश्यक मुआवजा प्रदान करेंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)