Jammu Kashmir Accident: जम्मू-कश्मीर के बिलावर में सेना की गाड़ी खाई में गिरी, एक की मौत और 6 जख्मी
Jammu Kashmir Accident News: जम्मू-कश्मीर के बिलावर हादसे में घायल सेना के जवानों को उपचार के लिए एसडीएच में भर्ती कराया गया. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया.
Jammu Kashmir Accident Latest News: जम्मू-कश्मीर के बिलावर में सुकराला देवी मंदिर के पास सेना की गाड़ी गहरी खाई में गिरने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में एक जवान की मौत हो गई और छह लोग घायल हुए हैं. इस हादसे के घायलों को स्थानीय पुलिस की मदद से इलाज के लिए एसडीएच बिलावर पहुंचाया गया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना को लेकर अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से बचावकर्मियों ने छह घायल कमांडो को सुरक्षित बाहर निकाला. इनमें से दो की हालत गंभीर बताई गई है. इस दुर्घटना में सेना के वाहन को काफी नुकसान पहुंचा है. इस बीच दुर्घटना से संबंधित एक मामला भी दर्ज किया गया है. लोकल थाना पुलिस इसकी जांच में जुटी है.
सभी घायल आर्मी हॉस्प्टिल के रेफर
मृतक जवान की पहचान बलजीत सिंह के रूप में हुई है. घटना के समय सेना के जवान राजौरी में आतंकवाद विरोधी ड्यूटी पर तैनात थे. घायल जवानों को अस्पताल ले जाया गया, जबकि बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है. सरकारी पीएचसी मंजाकोट के बीएमओ सलीम अहमद भट्टी के मुताबिक शुरू में सभी घायलों को पीएचसी मंजाकोट में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें राजौरी के सशस्त्र बल अस्पताल 150 जनरल अस्पताल में रेफर कर दिया गया.