J&K Account Assistant Exams: यह कैसा नियम ? दो घंटे की परीक्षा में टॉयलेट जाने पर रोक, आज ही होना है एग्जाम
Exam In J&K: जम्मू-कश्मीर में एकाउंट अस्टिटेंट की आज परीक्षा होने जा रही है. इस परीक्षा के लिए सख्त नियम बनाए गये हैं. एक नियम जो सबसे अटपटा लग रहा है, वो परीक्षा के दौरान टॉयलेट जाने पर रोक है.
J&K Account Assistant Exam: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में आज होने वाली अकाउंट असिस्टेंट की परीक्षा (Account Assistant Exam) में काफी सख्त नियम बनाए गये हैं. इसमें एक ऐसा नियम बनाया गया है जो कई उम्मीदवारों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है. दरअसल इस परीक्षा के दौरान पूरे दो घंटों तक उम्मीदवारों को शौचालय जाने की अनुमति नहीं होगी. हालांकि स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थिति में यह नियम लागू नहीं होगा.
परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के समय में कन्फ्यूजन
जम्मू-कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की ओर से जारी अधिसूचना में उम्मीदवार को परीक्षा शुरू होने से करीब ढाई घंटे पहले ही केंद्रों पर पहुंचने का आदेश दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का समय दो घंटे पहले लिखा है. ऐसे में उम्मीदवारों में काफी असमंजस की स्थिति है.
972 पदों के लिए आए 2 लाख के करीब आवेदन
जानकारी के अनुसार हर परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी होंगे. वित्त विभाग में अकाउंट असिस्टेंट के पद के लिए आज यानी 6 मार्च को परीक्षा 12 बजे से लेकर 2 बजे के बीच होगी. इसके लिए बोर्ड ने जम्मू कश्मीर के 19 जिलों में 722 परीक्षा केंद्र बनाए हैं. बता दें कि बोर्ड ने वित्त विभाग में अकाउंट असिस्टेंट के 972 पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की थी, जिसके लिए दो लाख के आस-पास उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.
8 हजार इनविजीलेटरों की तैनाती
रामबन को छोड़कर जम्मू कश्मीर के हर जिले में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिला प्रशासन, पुलिस, शिक्षा, स्वास्थ्य, ट्रांसपोर्ट और अन्य संबंधित विभागों के सहयोग से यह परीक्षा आयोजित की जा रही है. प्राइवेट स्कूलों और कालेजों से भी इसके लिए सहयोग लिया गया है. हर परीक्षा केंद्र में एक पर्यवेक्षक और परीक्षा केंद्र के लिए एक सेंटर मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी. परीक्षा को सुचारू बनाने के लिए आठ हजार इनविजीलेटर तैनात किए गए हैं.