Amarnath Yatra 2022: जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर की गयी सुरक्षा व्यवस्था की आज समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को वाहनों के काफिले की आवाजाही के दौरान तीर्थयात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता देने का भी निर्देश दिया. एडीजीपी मुकेश सिंह के साथ कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे.


अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था पर लोगों ने जताया संतोष


एडीजीपी जम्मू से रवाना हुए तीर्थयात्रियों के एक काफिले के साथ रामबन जिले के बनिहाल तक भी गए. एडीजीपी ने लंगर स्थानों पर तीर्थयात्रियों और नागरिक प्रशासन के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत भी की. इन सभी लोगों ने यात्रा के लिए की गयी सुरक्षा व्यवस्था और सुविधाओं पर संतोष जताया. इस दौरान जम्मू, उधमपुर और रामबन के जिला पुलिस प्रमुख भी एडीजीपी सिंह के साथ मौजूद रहे और उन्हें सड़क साफ करने वाले समूहों और सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी दी. 


JKBOSE Class 12 Results 2022: जम्मू-कश्मीर बोर्ड ने जारी किया जम्मू डिवीजन का क्लास 12वीं का रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक


सीआरपीएफ के जवान मुस्तैदी से यात्रा की कर रहे निगरानी


अधिकारियों ने बताया कि नाशरी, चंद्रकोट और लम्बर के लंगर स्थानों में उत्सव जैसा नजारा था और तीर्थयात्री बेहद खुश थे. उन्होंने कहा कि राजमार्ग पर अन्य वाहनों की आवाजाही भी सुचारू रूप से जारी थी और सुनिश्चित किया गया कि अमरनाथ यात्रा के साथ राजमार्ग पर दैनिक यात्रियों को कोई असुविधा न हो. उन्होंने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान अपने अधिकारियों के नेतृत्व में पूरी तरह से मुस्तैद हैं और यात्रा की निगरानी कर रहे हैं.


Cyclist Preeti Maske: पुणे की 45 साल की ये महिला साइकिल से 55 घंटे में पहुंची लेह से मनाली, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड