Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने करीब 55 गन हाउस को सील करने का फैसला किया है. फैसला ऐसे गन विक्रेताओं के खिलाफ लिया गया है जिन्होंने या तो लाइसेंस रिन्यूअल नहीं कराया है या फिर उनका नाम फर्जी गन लाइसेंस मामले में सामने आया है. फर्जी गन लाइसेंस मामले में आईएएस अधिकारियों के खिलाफ सीबीआई जांच चल रही है. अब प्रशासन ने जम्मू शहर के 55 गन हाउस पर कार्यवाही करने का फैसला किया है.
फैसले के तहत 55 गन हाउस बंद कर दिये जायेंगे. जम्मू जिला प्रशासन की तरफ से आदेश जारी हो गया है. आदेश के मुताबिक शहर में चल रहे 55 ऐसे गन हाउस को बंद किया जाएगा जिनका लाइसेंस रिन्यूअल नहीं हुआ है या फिर जिनके नाम सीबीआई जांच में सामने आए हैं. प्रशासन ने कार्यवाही की शुरुआत भी कर दी है. पहले चरण में जम्मू रेलवे स्टेशन के पास पांच गन हाउस पर ताला भी जड़ दिया गया है. प्रशासनिक कार्यवाही से गन विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है.
55 गन हाउस पर पड़ेंगे ताला
जम्मू में गन डीलर्स के प्रधान अमरनाथ भार्गव का कहना है कि कई गन हाउसेस 1975 से चल रहे हैं और उनकी दूसरी या तीसरी पीढ़ी अब इस व्यवसाय से जुड़ी हुई है. उन्होंने अपना गन हाउस का लाइसेंस रिन्यू कराने के लिए सारे रिकॉर्ड पहले ही जमा कर दिए हैं, लेकिन उनका लाइसेंस अब तक रिन्यू नहीं किया जा रहे. अमरनाथ भार्गव का दावा है कि सरकार ने उनकी बिक्री पर पहले ही रोक लगा दी है. गन डीलर्स ने मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई है. अमरनाथ भार्गव ने बताया कि सारे गन डीलर्स जांच कराने को तैयार हैं. सरकार को चाहिए कि गन हाउस की जांच के लिए कमेटी का गठन करे. जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्यवाही की जाए.