Jammu Kashmir on Rohingya Muslims : जम्मू में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या परिवारों पर सियासत एक बार फिर गर्म हो गई है. जहां कुछ दिन पहले जम्मू प्रशासन ने रोहिंग्या बस्तियों की बिजली और पानी काटने के निर्देश दे दिए थे, वहीं अब उमर सरकार के मंत्री ने निर्देश देकर इन बस्तियों में दोबारा पानी और बिजली की सप्लाई शुरू करवा दी है.


जम्मू शहर में अवैध रूप से रह रहे हजारों रोहिंग्या परिवारों पर बीजेपी और उमर सरकार आमने-सामने है.प्रशासन द्वारा जम्मू में रह रहे इन परिवारों की बिजली और पानी काटने के बाद अब बीजेपी मांग कर रही है कि इन्हें अपने देश वापस भेजा जाना चाहिए. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि हजारों किलोमीटर दूर से यह परिवार अगर जम्मू में आकर रह रहे हैं तो इसके पीछे कोई ना कोई बड़ी मंशा है.


रोहिंग्या मामले में सरकार विचार कर रही है
वहीं, करीब सप्ताह पहले जम्मू कश्मीर प्रशासन ने अलग-अलग इलाकों में रोहिंग्या बस्तियों की बिजली और पानी की सप्लाई काट दी थी. प्रशासन के इस एक्शन से नाराज जम्मू कश्मीर सरकार में मंत्री जावेद राणा ने इन बस्तियों में पानी और बिजली की सप्लाई दोबारा बहाल करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि रोहिंग्याओं के मामले पर सरकार विचार कर रही है लेकिन उनकी बिजली और पानी की सप्लाई को काटना किसी तरीके से सही नहीं ठहराया जा सकता. उन्होंने कहा कि पानी बिजली बंद करना कोई सही कदम नहीं है. जहां तक पानी का ताल्लुक है मैंने यह निर्देश दे दिए हैं कि उनका पानी दोबारा बहाल किया जाए. रोहिंग्या का एक मामला है जिस पर सरकार सोच रही है.


उधर विपक्षी पीडीपी ने भी प्रशासन के रोहिंग्याओं पर किए गए इस एक्शन को गलत ठहराया है. इल्तिज़ा मुफ्ती ने बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि चाहे भारत का मुसलमान हो या बाहर का बीजेपी सबको सजा देना चाहती है. इल्तिज़ा मुफ्ती ने कहा कि, मुस्लिम भारतीय हो या रोहिंग्या हो उन्हें बीजेपी सजा देना चाहती है. उन्होंने कहा कि भारत सबका है.


यह भी पढ़ें- 'यह अब वह भारत नहीं है, जिसकी...', जम्मू-कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला का मुस्लिमों को लेकर बड़ा बयान