(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
J&K News: अखनूर बीजेपी का 'दिव्य काशी, भव्य काशी' कार्यक्रम के तहत कामेश्वर मंदिर में आयोजन, ये है तैयारियां
Akhnoor News: अखनूर बीजेपी इकाई द्वारा 'दिव्य काशी, भव्य काशी' कार्यक्रम के तहत आज कामेश्वर मंदिर में एक आयोजन किया जा रहा है. वहीं पार्टी की तरफ से हर मंदिर द्वारा सीधा प्रसारण किया जाएगा.
J & K News: जम्मू कश्मीर की अखनूर बीजेपी इकाई द्वारा 'दिव्य काशी, भव्य काशी' कार्यक्रम के तहत आज कामेश्वर मंदिर में एक आयोजन किया जा रहा है. इस बारे में जानकारी देते हुए जिला संस्कृति सेल प्रभारी पंदित मोहन लाल ने बताया कि पार्टी की तरफ से हर मंदिर द्वारा सीधा प्रसारण किया जाएगा. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि अभियान के तहत देश भर में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है और इसमें भाजपा कार्यकर्ताओं सहित संत समाज के लोग भी हिस्सा लेंगे. पंदित मोहन लाल ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधन देंगे और मंदिर की महत्ता के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा, साथ ही मंदिरों की सफाई तथा भजन-कीर्तन किया जाएगा.
बाजेपी पूरे देश में एक माह के लिए शुरू कर रही विभिन्न कार्यक्रम
काशी के बारे में बताते हुए बाजेपी नेता ने कहा कि गंगा तट पर स्थित धार्मिक स्थल काशी बहुत प्राचीन शहर है. साथ ही उन्होंने बताया कि भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में काशी विश्वनाथ धाम के सौंदर्यीकरण और समग्र विकास के कार्यों का उद्घाटन आज पीएम मोदी करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि बाजेपी ने पूरे देश में एक माह के लिए विभिन्न कार्य के लिए कार्यक्रम शुरू किए हैं, जो 14 जनवरी तक चलेंगे. वहीं उन्होंने बताया कि आज देश भर में 51 हजार स्थानों पर बड़े स्क्रीन पर ज्योतिर्लिंगों के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा, साथ ही प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लाइव देखने के लिए सभी प्रमुख मंदिरों व धार्मिक संस्थानों में स्क्रीन लगाई जाएगी, पार्टी जिले भर में प्रभात फेरी भी निकालेगी. वहीं उन्होंने लोगों से अपील की कि जब प्रधानमंत्री काशी में उद्घाटन करेंगे तो लोग घरों में दीपक जला कर भगवान शिव की पूजा अर्चना करें.
ज्ञात हो कि पीएम मोदी आज अपने वाराणसी दौरे के पहले दिन काशी विश्वनाथ कोरिडोर का उद्घाटन करेंगे. जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब 1 बजे प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे और पूजा-अर्चना करेंगे, इसके बाद लगभग 339 करोड़ रुपये की लागत से बने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे.
यह भी पढ़ें-