Amarnath Yatra 2022: आज से अमरनाथ यात्रा की शुरूआत की गई है. 43 दिनों तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा की शुरुआत के मौके पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को बाबा बर्फानी की पूजा की है. सिन्हा ने सभी की शांति, सुख और समृद्धि की कामना की है. सिन्हा ने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि देशभर से श्री अमरनाथ जी का आशीर्वाद लेने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षित और यादगार तीर्थयात्रा होगी."


यात्रियों की भारी भीड़ की उम्मीद में केंद्र शासित प्रदेश सरकार और श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) ने इस साल यात्रा के लिए व्यापक व्यवस्था की है. आज की पूजा में उपराज्यपाल, एसएएसबी बोर्ड के सदस्यों के अलावा, डॉ. अरुण कुमार मेहता, मुख्य सचिव नीतीश्वर कुमार, एसएएसबी और लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह औजला के अलावा जीओसी 15 कोर ने भी भाग लिया.


इन वेबसाइट लिंक से देखें लाइव आरती


एचटीपी, डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट श्री अमरनाथजीश्राइन डॉट कॉम, आरतीलाइव डॉट एचटीएमएल या श्राइन बोर्ड के एंड्रॉइड आधारित एप्लिकेशन के माध्यम से सुबह और शाम की आरती का लाइव प्रसारण देख सकते हैं और पवित्र गुफा तीर्थ में पवित्र बर्फ लिंगम के 'दर्शन' कर सकते हैं.


हर दिन 10 हजार श्रद्धालु करेंगे दर्शन


पहलगाम और बालटाल बेस कैंप से हर दिन 10-10 हजार श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जाएंगे. आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए जगह जगह जगह सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. अधिकारियों ने बताया कि पवित्र गुफा में प्राकृतिक रूप से बनने वाले बर्फ के शिवलिंग के दर्शन के लिए श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) ने सभी तैयारियां कर ली हैं.



यह भी पढ़ें: Amarnath Yatra 2022: अमरनाथ यात्रा पर इसबार रिकॉर्ड संख्या में पहुंचेंगे तीर्थयात्री, जानिए क्या है तैयारी और क्या होगा खास


Cyclist Preeti Maske: पुणे की 45 साल की ये महिला साइकिल से 55 घंटे में पहुंची लेह से मनाली, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड