Jammu Kashmir Independent Candidates: जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव में कई निर्दलीय और छोटी-छोटी क्षेत्रीय पार्टियां भी चुनाव मैदान में उतरी हुई हैं. जम्मू-कश्मीर में पहले दो चरणों में होने वाले चुनाव में 145 निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं. जबकि दो चरणों में कुल 330 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 2014 के चुनाव में पहले दो चरणों में होने जा रहे विधानसभा क्षेत्रों में कुल 87 निर्दलीय प्रत्याशी खड़े हुए थे.


वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस के वाइस प्रेसिडेंट उमर अब्दुल्ला अपनी सीट से सात निर्दलीय को खड़े होने से हैरान हैं और यह दावा किया है कि बीजेपी ने छोटी पार्टियों और निर्दलियों के साथ डील किया है ताकि वह उसकी मदद से जम्मू-कश्मीर में सरकार बना सके. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक उमर अब्दुल्ला ने बीजेपी के मैनिफेस्टो लॉन्च के दौरान अपनी पार्टी और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस पर गृह मंत्री अमित शाह की चुप्पी को लेकर सवाल उठाया है.


उमर अब्दुल्ला ने इस बात से हैरानी जताई है कि जेल में बंद अलगाववादी नेता सरजन बरकती ने भी उनके खिलाफ गांदरबल से नामांकन दाखिल किया है. दरअसल, यह घटनाक्रम तब सामने आया है जब लोकसभा चुनाव में जेल में बंद अलगाववादी नेता इंजीनियर रशीद ने उन्हें हरा दिया था.


यूपी और दिल्ली की छोटी पार्टियां भी मैदान में
इस चुनाव में छोटे-छोटे क्षेत्रीय दल भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं जिसमें यूपी के फर्रुखाबाद में पंजीकृत अनारक्षित समाज पार्टी भी शामिल है. इस पार्टी का कहना है कि यह जाति व्यवस्था के खिलाफ लड़ रही है. इसके दो प्रत्याशी मैदान में हैं. इसके एक प्रत्याशी मेहराज हिलाल वानी हैं जो कि बीजेपी के प्रत्याशी हिलाल अहमद वानी के बेटे हैं. वहीं, दिल्ली के विकासपुरी में पंजीकृत संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी और यूपी के कानपुर में नेशनल लोकतांत्रिक पार्टी भी इस बार चुनाव में उतरी है. 


जम्मू-कश्मीर में ये पार्टियां आजमा रहीं किस्मत
वहीं, अन्य छोटी पार्टियां जैसे कि गरीब डेमोक्रैटिक पार्टी, अमन और शांति तहरीक-ए-जम्मू एवं कश्मीर, ऑल जम्मू एंड कश्मीर लिबरल डेमोक्रैटिक पार्टी, नेशनल डेमोक्रैटिक पार्टी, जम्मू एंड कश्मीर ऑल अलायंस डेमोक्रैटिक पार्टी, जम्मू एंड कश्मीर नेशनलिस्ट पीपुल्स फ्रंट भी मैदान में है.


ये भी पढे़ं- जम्मू-कश्मीर में चुनाव जीतने पर क्या नेशनल कॉन्फ्रेंस का होगा CM? कांग्रेस ने साफ कर दी तस्वीर