Jammu Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी भी पूरी तरह से तैयार दिख रही है. 'आप' ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत 40 नेताओं के नाम शामिल हैं.
इस लिस्ट में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का भी नाम शामिल है. इसके साथ ही इसमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल का भी नाम भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल है.
AAP के स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट
40 प्रचारकों की सूची में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पत्नी सुनीता केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान के अलावा पार्टी नेता मनीष सिसोदिया, दिल्ली की मंत्री आतिशी, आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह, गोपाल राय, सांसद राघव चड्ढा के नाम भी शामिल हैं.
इसके साथ ही इस लिस्ट में मंत्री सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत, एनडी गुप्ता, सत्येंद्र जैन, इमरान हुसैन, बलकार सिंह, ओमप्रकाश खजुरिया सहित अन्य नाम शामिल हैं.
आप उम्मीदवारों की लिस्ट जारी
आम आदमी पार्टी ने जम्मू कश्मीर विधानसभा को लेकर सात सीटों पर अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. पुलवामा, राजपोरा, देवसर, दोरू, डोडा, डोडा पश्चिम और बनिहाल विधानसभा क्षेत्र के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है.
किसे कहां से दिया टिकट?
- पुलवामा- फयाज अहमद सोफी
- राजपोरा- मुद्दसिर हसन
- देवसर- शेख फ़िदा हुसैन
- दोरू- मोहसिन शफकत मीर
- डोडा- मेहराज दीन मलिक
- डोडा वेस्ट- यासिर शफी मट्टो
- बनिहाल- मुदस्सिर अजमत मीर
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में 3 फेज में चुनाव कराए जाएंगे. निर्वाचन आयोग की टीम ने इसी महीने 16 अगस्त को चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था. इस कार्यक्रम के मुताबिक 18 सितंबर को पहले चरण के चुनाव के लिए वोटिंग होगी. वहीं, दूसरे चरण का चुनाव 25 सितंबर को होगा. तीसरे चरण के लिए 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी. वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को की जाएगी. आर्टिकल 370 हटने के बाद ये पहला विधानसभा का चुनाव हो रहा है.
ये भी पढ़ें:
गुलाम नबी आजाद की DPAP ने जारी की पहली लिस्ट, उमर अब्दुल्ला से मुकाबले के लिए तैयार