Jammu Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में आंतकवादी अफजल गुरु के नाम पर सियासी बवाल मचा हुआ है. इस बीच ससंद हमले के आरोपी अफजल गुरु के भाई ने भी विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. अफजल गुरु के भाई का नाम एजाज गुरु है और उन्होंने सोपोर विधानसभा से चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान किया है. हालांकि, उन्हें किसी पार्टी ने टिकट नहीं दिया है, वे निर्दलीय ही चुनाव लड़ेंगे. सोपोर सीट जमात विचारक सैयद अली शाह गिलानी और अलगाववादी नेताओं का गढ़ मानी जाती रही है.
‘मेरी विचारधारा मेरे भाई से अलग है’
58 वर्षीय एजाज गुरु पशुपालन विभाग में काम कर चुके हैं. उन्होंने 2014 में पशुपालन विभाग से वीआरएस ली थी. अभी वर्तमान में वे एक ठेकेदार के रूप में काम कर रहे हैं. सोपोर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए एजाज गुरु ने कहा कि वे अपने भाई के नाम पर वोट नहीं मांगेंगे. उनकी विचारधारा अलग है. उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोगों को हर राजनेता ने धोखा दिया है. कुछ ने ऑटोनमी तो कुछ ने आजादी के नाम पर कश्मीर के लोगों के साथ धोखा किया है.
एजाज गुरु का बेटा 9 महीने से जेल में बंद
एजाज गुरु ने कहा वे उन युवाओं के लिए लड़ेंगे, जिनको फर्जी मामलों में गिरफ्तार किया गया है. उसमें उनका बेटा शोएब भी शामिल है. उसे 9 महीने पहले एक झूठे मामले में पकड़ा गया था. उसकी नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत गिरफ्तारी की गई थी.
एजाज गुरु ने आगे कहा कि जब इंजीनियर राशिद का बेटा अबरार राशिद अपने पिता के लिए प्रचार कर सकता है तो वे अपने बेटे के लिए प्रचार क्यों नहीं कर सकते जो पुणे में पढ़ रहा है. वे साबित कर देंगे कि उनके बेटे ने कुछ नहीं किया, उसपर झूठे आरोप लगाए गए हैं. बता दें कि एजाज के भाई अफजल गुरु को 2001 में संसद पर हमले के लिए दोषी पाए जाने पर 9 फरवरी, 2013 को फांसी दी गई थी.
यह भी पढ़ें: चौथी पीढ़ी की एंट्री! पिता, दादा, परदादा- तीनों रहे जम्मू-कश्मीर के सीएम, अब पोतों की तैयारी शुरू