Jammu-Kashmir: BJP या कांग्रेस, किससे हाथ मिलाएगी अपनी पार्टी? गठबंधन को लेकर अशरफ मीर का बड़ा बयान
Jammu Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. इस बीच अपनी पार्टी के पूर्व विधायक अशरफ मीर ने गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है.
Jammu Kashmir Vidhan Sabha Chunav 2024: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद राजनीतिक दलों ने केंद्रशासित प्रदेश में सरकार बनाने की रणनीति बनानी शुरू कर दी है. इस बीच अपनी पार्टी ने इस चुनाव में किसी भी राजनीतिक दल बीजेपी और कांग्रेस से गठबंधन न करने का ऐलान किया है.
जम्मू-कश्मीर की अपनी पार्टी के पूर्व विधायक और मंत्री अशरफ मीर ने कहा कि "हम बीजेपी या कांग्रेस के किसी भी गुट से गठबंधन नहीं करेंगे. सभी 90 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेंगे. हमें बहुमत मिलने की पूरी उम्मीद है." बता दें इससे पहले अपनी पार्टी के उपाध्यक्ष जफर इकबाल मन्हास ने अपने बेटे के साथ मंगलवार (20 अगस्त) को अपनी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. जानकारी के मुताबिक उनका बुधवार (21 अगस्त) को कांग्रेस में शामिल होने की संभावना है.
कांग्रेस-बीजेपी ने साफ किया रुख
वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने भी साफ कर दिया है कि वह केंद्र शासित प्रदेश में अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी और कुछ सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन करेगी. इस बीच कांग्रेस ने भी अपने पत्ते खोल दिए हैं और उसने इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने की बात कही है. हालांकि, उसने कहा है कि गठबंधन के मापदंड लोकसभा चुनाव से अलग होंगे.
कब होगा चुनाव?
बता दें जम्मू कश्मीर में तीन फेज में चुनाव आयोजित किए जाएंगे. निर्वाचन आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक चुनाव का पहला चरण 18 सितंबर को होगा. वहीं दूसरे फेज का चुनाव 25 सितंबर को आयोजित किया जाएगा. तीसरे चरण का मतदान एक अक्टूबर को होगा. इसके साथ ही वोटों की गिनती चार अक्टूबर को की जाएगी.
निर्वाचन आयोग ने जिस दिन जम्मू कश्मीर की तारीखों का ऐलान किया था, उस दिन यह भी साफ किया था कि यहां सभी उम्मीदवारों को सुरक्षा प्रदान की जाएगी. इसके साथ ही सभी मतदान केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे द्वारा भी की जाएगी.