(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अयोध्या के बाद माता वैष्णो देवी सीट पर BJP को सता रहा डर? पहले बदला प्रत्याशी, अब बनाया ये प्लान
Jammu Kashmir Election 2024: माता वैष्णो देवी सीट पर बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. धार्मिक लिहाज से हिंदुओं के लिए महत्वपूर्ण स्थान होने की वजह से बीजेपी के लिए ये सीट अहम हो गई है.
Jammu Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 238 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. दूसरे चरण में 26 विधानसभा क्षेत्रों में लोग वोट डाले जाएंगे. इसमें जम्मू संभाग के राजौरी पुंछ और रियासी जिले की सीटें भी शामिल हैं. वहीं परिसीमन के बाद पहली बार बनाई गई श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा सीट बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा की सीट बन गई है.
दरअसल, 26 अगस्त को बीजेपी ने 44 विधानसभा उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. लेकिन, कुछ ही मिनट बाद इस सूची को वापस ले लिया गया था. इसके बाद बीजेपी ने इसी दिन उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, जिनमें 16 नाम शामिल थे. इसके बाद जब बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की, उसमें एक उम्मीदवार का नाम बदला गया था. वे उम्मीदवार श्री माता वैष्णो देवी कटरा सीट से ही थे.
बीजेपी ने पहले इस सीट से युवा नेता रोहित दुबे को अपना उम्मीदवार बनाया था. लेकिन, जब बीजेपी की दूसरी लिस्ट आई तो इस लिस्ट में रोहित दुबे की जगह बलदेव शर्मा को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया. रोहित दुबे बीजेपी के जिला अध्यक्ष हैं, उनका नाम काटे जाने पर वे तो खुलकर नहीं बोले, लेकिन उनके समर्थक सड़कों पर उतर आए और नारे लगाए कि बीजेपी अयोध्या सीट हारी अब कटरा सीट भी हारेंगे.
कटरा सीट पर पीएम मोदी करेंगे रैली
श्री माता वैष्णो देवी कटरा सीट पर विरोध बढता देख बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व भी हरकत में आया और रोहित दुबे को मनाने की कवायद तेज हो गई. रोहित दुबे को मनाने के लिए न सिर्फ प्रदेश का नेतृत्व बल्कि केंद्र के कई नेता भी उन्हें मनाने पहुंचे. शीर्ष नेतृत्व के दबाव के चलते रोहित दुबे ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव तो नहीं लड़ा, लेकिन पार्टी को अब डर सता रहा है कि कहीं उम्मीदवार बदलना भारी न पड़ जाए. इसलिए पार्टी ने इस सीट पर प्रचार-प्रसार और तेज कर दिया है. यही वजह है कि अब बीजेपी अब अपने स्टार प्रचारक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कटरा में रैली करवा रही है.
यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में NC-Congress आंतकवाद के लिए जिम्मेदार कैसे? उमर अब्दुल्ला ने अमित शाह से किया सवाल