Jammu Kashmir Election: कार्यकर्ताओं की नाराजगी के बीच BJP की दूसरी लिस्ट, एक सीट पर उतारा उम्मीदवार
Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर टिकट को लेकर बीजेपी में घमासान जारी है. इस बीच बीजेपी ने एक दूसरी लिस्ट जारी की. जिसमें एक उम्मीदवार का नाम है.
Jammu Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने एक उम्मीदवार की दूसरी लिस्ट जारी की है. कोकरनाग विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी ने उम्मीदवार के नाम की घोषणा की है. बीजेपी की टिकट पर चौधरी रोशन हुसैन गुज्जर कोकरनाग से चुनाव लड़ेंगे. इससे पहले पहली लिस्ट जारी होने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया.
बीजेपी के जिन नेताओं को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं मिला, उनके समर्थक जम्मू में बीजेपी दफ्तर पहुंचे और जमकर हंगामा किया. कार्यकर्ताओं ने अपने नेता के समर्थन में नारेबाजी की और टिकट देने की मांग की.
#WATCH | Jammu, J&K: Supporters of BJP leaders who did not get a ticket to contest in J&K Assembly elections reach BJP Office in Jammu, demanding a ticket for their candidate. pic.twitter.com/tbZo7bVfA3
— ANI (@ANI) August 26, 2024
पहली लिस्ट में 15 उम्मीदवारों की घोषणा
बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए सोमवार (26 अगस्त) को 15 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. दरअसल, बीजेपी की ओर से पहले 44 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की गई थी लेकिन अचानक से नाम वापस ले लिए गए.
पहले 44 उम्मीदवारों के नाम का किया था ऐलान
बीजेपी ने सोमवार को जो पहले 44 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी, इसमें पहले, दूसरे और तीसरे चरण के लिए भी उम्मीदवारों के नाम थे. पार्टी ने दूसरे फेज के लिए 10 और तीसरे फेज के लिए 19 नामों का ऐलान किया था लेकिन बाद में पार्टी की ओर से दूसरे और तीसरे चरण के लिए जारी सूची को वापस ले लिया गया और सिर्फ पहले फेज के लिए जिन 15 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे, सिर्फ उन्हीं नामों की घोषणा की गई.
पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में रविवार (26 अगस्त) को हुई बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर विचार करने के बाद उम्मीदवारों की पहली लिस्ट को फाइनल किया गया था.
बता दें कि जम्मू कश्मीर में कुल तीन फेज में विधानसभा चुनाव कराए जाने हैं. यहां 90 सीटों पर चुनाव होंगे. चुनाव का पहला चरण 18 सितंबर को है. वहीं, दूसरे चरण के तहत 25 सितंबर और तीसरे और अंतिम फेज में एक अक्टूबर को वोटिंग होगी. चुनाव के नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे.
ये भी पढ़ें: