Jammu Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनावों की तारीख का कभी भी ऐलान किया जा सकता है. इसे लेकर राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं. बीजेपी के नेता भी लगातार विभिन्न इलाकों में जाकर जनता से मुलाकात कर रहे हैं. बीजेपी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और पूर्व मंत्री श्याम लाल शर्मा शनिवार को पुंछ के मेंढर में पहुंचे. 


यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों से मुलाकात की. यह दौरा उनका लोगों से इलेक्शन मेनिफेस्टो पर विचार करने पर आधारित था. क्योंकि राजौरी पुंछ में वो इलेक्शन मेनिफेस्टो के सदस्य हैं. श्याम लाल शर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जो गलती पहले की थी, अब वो नहीं करेगी. आगामी जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में बीजेपी सभी सीटों पर मैदान में उतरेगी.


'राज्य में जल्द कराएंगे चुनाव'
बता दें कि पिछले दिनों विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग जम्मू कश्मीर के दौरे पर रहा. इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हम राज्य में जल्द विधानसभा चुनाव कराएंगे. उन्होंने कहा कि कई अंदरूनी ताकतें सोचती हैं कि हम चुनावों को प्रभावित कर देंगे. हमें यकीन है कि जम्मू-कश्मीर के लोग विभाजनकारी ताकतों को उचित जवाब देंगे. सभी राजनीतिक पार्टियां जम्मू-कश्मीर में जल्द विधानसभा चुनाव कराने के पक्ष में हैं.


2014 में हुआ था आखिरी विधानसभा चुनाव
राजीव कुमार ने आगे कहा कि कश्मीर के लोगों ने लोकतंत्र, शांति और सद्भावना को चुना है. प्रत्याशियों की भागीदारी और वोट प्रतिशत के मापदंड यहां के लोगों ने तय किए हैं. अब हम हमारे सामने उस स्टैंडर्ड को आगे बढ़ाने की चुनौती है. आप ने जो बुनियाद बनाई है उस पर अब बुलंद इमारत सजानी है. नई मंजिल और नए आसमान को पाना है.गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने दिसंबर 2023 में केंद्र शासित प्रदेश में 30 सितंबर 2024 तक विधानसभा चुनाव कराने के निर्देश दिए थे. जम्मू और कश्मीर में दस साल के अंतराल के बाद चुनाव होंगे. आखिरी विधानसभा चुनाव 2014 में हुआ था.


ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में किस पार्टी से होगा NC का गठबंधन? फारूक अब्दुल्ला का बड़ा ऐलान