DPAP के नेता सलमान निजामी बोले, 'गुलाम नबी आजाद हमारी पार्टी का CM चेहरा होंगे'
Jammu Kashmir Election 2024: गुलाम नबी आजादी की पार्टी DPAP के नेता सलमान निजामी ने कहा कि काफी वक्त से जम्मू कश्मीर के लोग चाहते थे कि चुनाव होने चाहिए. हमारी पार्टी पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी.
Salman Nizami On JK Assembly Elections: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान हो गया है. इस बीच गुलाम नबी आजादी की पार्टी DPAP के नेता सलमान निजामी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जम्मू कश्मीर में चुनाव खुशी की बात है. एबीपी न्यूज के साथ खास बातचीत में उन्होंने ये भी कहा कि पार्टी के प्रमुख गुलाम नबी आजाद हमारे मुख्यमंत्री का चेहरा हैं.
DPAP के नेता सलमान निजामी ने कहा, ''काफी वक्त से जम्मू कश्मीर के लोग चाहते थे कि चुनाव होने चाहिए. हमारी पार्टी के चेयरमैन गुलाम नबी आजाद ने बार-बार इस संबंध में सरकार से मांग की. चुनाव आयोग से मांग की और फिर कोर्ट भी जाना पड़ा. कोर्ट का ही ये आदेश था कि सितंबर से पहले चुनाव होना चाहिए.''
विधानसभा चुनाव मजबूती के साथ लड़ेंगे- सलमान निजामी
चुनाव की तैयारियों को लेकर उन्होंने कहा, ''हमारी तैयारी मुख्य रूप से विधानसभा चुनाव को लेकर था. हमने लोकसभा का चुनाव इसलिए लड़ा था कि हम चाहते थे कि हमारे कैडर बने. नई पार्टी थी और नया चुनाव इंट्रोड्यूस करना था इसलिए कमी आई. अब विधानसभा चुनाव में पूरी मजबूती के साथ हम चुनाव लड़ेंगे. सेक्युलर दलों से गठबंधन पर बातचीत जारी है.''
जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा के चुनाव
बता दें कि जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा के चुनाव होंगे. चुनाव आयोग ने ऐलान करते हुए कहा है कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं, वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को की जाएगी. केंद्र शासित प्रदेश में 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे.
चुनाव आयोग ने जानकारी देते हुए बताया कि जम्मू कश्मीर में कुल जम्मू कश्मीर में 87 लाख 9 हजार वोटर्स हैं. इनमें 44 लाख 46 हजार पुरुष वोटर्स हैं. इसके साथ ही 42 लाख 62 हजार महिला वोटर्स हैं. साल 2019 में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद पहली बार विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं. इससे पहले साल 2014 में विधानसभा के चुनाव कराए गए थे.
ये भी पढ़ें: