Jammu Kashmir Assembly Election 2024: केंद्रीय चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव परिणाम की तारीख बदल दी है. अब यहां चार अक्टूबर की जगह 8 अक्टूबर को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे. हालांकि चुनाव की तारीखों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
शनिवार (31 अगस्त) को निर्वाचन आयोग ने ऐलान जम्मू कश्मीर के चुनाव परिणामों की तारीख बदलने के साथ हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणामों की तारीख में बदलाव किया गया है. अब हरियाणा में 1 अक्टूब की बजाय 5 अक्टूब को वोटों की गिनती होगी.
किस तारीख में है चुनाव?
बता दें, लगभग 10 साल बाद जम्मू कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में मतदान होगा. पहले चरण में प्रदेश की 24 विधानसभा सीट पर 18 सिंतबर को मतदान होगा. इसी तरह दूसरे चरण जम्मू कश्मीर की 26 विधानसभा सीटों पर 25 सितंबर 2024 को वोटिंग होगी. तीसरे और आखिरी चरण में जम्मू कश्मीर की 40 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी.
जम्मू कश्मीर चुनाव शेड्यूल
विधानसभा चुनाव के पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया 20 अगस्त से शुरू होकर 27 अगस्त तक चली और 28 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच की गई, जबकि कल शुक्रवार (30 अगस्त) को नाम वापस लेने की आखिरी तारीख थी.
इसी तरह दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 29 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है, नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 5 सितंबर है. 6 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 9 सितंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.
तीसरे चरण में 40 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया 5 सितंबर से 12 सितंबर तक चलेगी. 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 17 तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे. अब वोटों की गिनती 4 अक्टूब की जगह 8 अक्टूबर 2024 तक होगी.
ये भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में चुनाव से पहले BJP में घमासान! बाहरी लोगों को टिकट देने पर पार्टी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन