Jammu Kashmir Chunav 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार का शोर सोमवार (23 सितंबर) की शाम थम गया. केंद्र शासित प्रदेश में दूसरे चरण में 26 सीटों के लिए बुधवार (25 सितंबर) को मतदान कराया जाएगा. वहीं इस बीच चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने वाले 21 सरकारी कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही पांच एडहॉक और कैजुअल लेबर को सेवा से हटा दिया गया है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के ऑफिस के एक प्रवक्ता ने सोमवार (23 सितंबर) को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनावों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सरकारी कर्मचारियों और लेबर के खिलाफ कार्रवाई की गई. प्रवक्ता ने कहा कि जांच रिपोर्टों पर तेजी से कार्रवाई करते हुए चुनाव प्रचारों में हिस्सा लेने वाले 21 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि कैजुअल लेबर और अन्य सहित पांच एडहॉक कर्मचारियों को हटा दिया गया है.
15 कर्मचारियों को नोटिस जारी
एक अधिकारी ने बताया कि 20 कर्मचारियों को उनके ऑफिसों से हटा दिया गया है और उन्हें दूसरे ऑफिसों में तैनात किया गया है. पीटीआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, 15 कर्मचारियों को नोटिस जारी किए गए हैं, जिनके खिलाफ चुनाव प्रचार में शामिल होने की शिकायतें मिली हैं. उनके मामलों की जांच की जा रही है. इसके अलावा, करीब 51 शिकायतें बंद कर दी गई हैं, क्योंकि जांच रिपोर्ट में उनके राजनीतिक प्रचार में शामिल होने का सबूत नहीं मिला.
तीन चरणों में हो रहे हैं चुनाव
बता दें जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में चुनाव हो रहा है. पहले चरण का मतदान हो चुका है. जबकि दूसरे चरण के लिए करश्मीर के तीन जिलों में श्रीनगर, बडगाम और गांदरबल की 15 सीट जबकि जम्मू के तीन जिलों पुंछ, राजौरी और रियासी की 11 सीटों पर बुधवार को मतदान कराया जा रहा है. वहीं तीसरे चरण 1 अक्टूबर को सबसे अधिक 40 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. जबकि नतीजे 8 अक्तूबर को घोषित किए जाएंगे.