Jammu Kashmir Assembly Election 2024: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि इस बार का विधानसभा चुनाव उमर अबुल्ला नहीं लड़ेंगे. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि वो खुद से चुनाव लड़ेंगे और जब राज्य का दर्जा मिल जाएगा तो वो सीट खाली कर देंगे और तब उमर उस सीट से लड़ेंगे.


विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "यह बहुत मुबारक दिन है. कल स्वतंत्रता दिवस था और आज मुबारक दिन यह हुआ है कि चुनाव आयोग ने घोषणा. तीन चरणों में चुनाव होगा. मैं चुनाव आयोग से उम्मीद करता हूं कि लेवल प्लेयिंग फील्ड सभी पार्टी को दी जाए. 
जो अफसर रातों-रात चेंज हुए हैं, इसका मतलब उन्हें पता था कि चुनाव आने वाले हैं. मैं चाहता हूं चुनाव आयोग यह भी देखें कि इन अफसरों को क्यों चेंज किया गया."


इसके साथ ही उन्होंने कहा, "जल्द चुनाव होना एक अच्छा संकेत है. अब पता लगेगा कि कौन तैयार था और कौन तैयार नहीं था. हम कहां-कहां चुनाव लड़ेंगे यह पार्टी तय करेगी. जितनी जल्दी बारिश नहीं आती उसे पहले हमारे उम्मीदवारों की लिस्ट आएगी. आप जम्मू के लोगों से पूछें कि 370 जाने के बाद उनका क्या नुकसान हुआ. हम चाहते हैं कि राज्य का दर्जा बहाल हो और यह सिर्फ एनसी नहीं बल्कि सारी पार्टी चाहती हैं. यह भारत सरकार का भी वादा है."


फारूक अब्दुल्ला ने ये भी कहा, "हम हमेशा यह मानते हैं कि महिलाओं को उनका हक मिलना चाहिए. हमने महिलाओं के लिए संसद में भी लड़ा है. हम यह लड़ाई जारी रखेंगे. बीजेपी बड़े-बड़े दावे करती है." 


बता दें कि शुक्रवार (16 अगस्त) को चुनाव आयोग ने ऐलान किया कि जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर, दूसरे चरण का 25 सितंबर और तीसरे चरण का चुनाव 1 अक्टूबर को होगा. 4 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.


Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू-कश्मीर में चुनाव के ऐलान पर उमर अब्दुल्ला बोले, 'मैं EC को चिट्ठी भेजूंगा कि...'