Jammu Kashmir Assembly Election 2024: नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने रविवार (15 सितंबर) को पार्टी उम्मीदवार तनवीर सादिक के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए श्रीनगर (Srinagar) शहर की संकरी गलियों से गुजरने के लिए ई-रिक्शा की सवारी की. पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला को पार्टी के झंडों से सजे ई-रिक्शा में बैठे देखा गया और उनके साथ उनके एक निजी सुरक्षा अधिकारी और उम्मीदवार भी थे.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, उनकी सुरक्षा टीम के अन्य सदस्य और पार्टी समर्थक संकरी गली से उनके साथ-साथ चले. बुलेट प्रूफ शीट से लैस सुरक्षा दल ने अब्दुल्ला को घेर लिया, क्योंकि वह डग्गा मोहल्ला रैनावारी में चुनावी रैली स्थल में प्रवेश करने के लिए ई-रिक्शा से उतरे थे, जो जदीबल विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है. यहां फारूक अब्दुल्ला का स्वागत महिलाओं ने वानवुन (लोक गीत) गाकर किया.
क्या बोले फारूक अब्दुल्ला?
वहीं रविवार को श्रीनगर में मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. 1987 के चुनाव में धांधली से कश्मीर में अशांति फैलने के आरोप पर अब्दुल्ला ने कहा कि अलगाववादी हमने नहीं, बल्कि पाकिस्तान ने बनाए हैं, जो लोग पहले पाकिस्तान जिंदाबाद जैसे नारे लगाते थे, उन्होंने अब खुद को बीजेपी के साथ जोड़ लिया है.
कब हैं चुनाव?
जम्म-कश्मीर में धारा 370 खत्म होने के साथ ही 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. जम्मू-कश्मीर में चुनाव तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होगा और आठ अक्टूबर को मतों की गिनती होगी. बता दें जम्मू-कश्मीर में कुल 114 विधानसभा सीटें हैं, लेकिन राज्य में विधानसभा सीटों के डिलीमिटेशन के बाद चुनाव केवल 90 सीटों पर ही होंगे. बाकी 24 सीटें POK यानी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आती हैं.