जम्मू-कश्मीर में पहले चरण की चुनावी रेस से बाहर हुए 35 उम्मीदवार, अलगाववादी सरजन बरकती को भी झटका, जानें डिटेल
Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 244 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं. जबकि 35 उम्मीदवारों का नामांकन खारिज कर दिया गया. यहां 18 सितंबर को मतदान होना है.
Jammu Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच के दौरान जेल में बंद अलगाववादी सरजन बरकती सहित 35 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए, जिससे अब 244 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं. पहले चरण में 24 सीटों पर 18 सितंबर को मतदान होना है. इनमें से 16 सीटें दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा, कुलगाम, अनंतनाग और शोपियां जिलों में और 8 सीटें जम्मू क्षेत्र के चिनाब घाटी क्षेत्र में डोडा किश्तवाड़ और रामबन जिले की शामिल हैं.
35 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि 24 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन पत्रों की जांच बुधवार को सभी सात जिलों के संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों के कार्यालय में की गई. 279 उम्मीदवारों की ओर से दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच के दौरान, 244 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार वैध पाई गई, जबकि 35 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र अवैध पाए जाने की वजह से खारिज कर दिए गए. जिन 35 उम्मीदवारों का नामांकन खारिज किया गया, उनमें जेल में बंद अलगाववादी कार्यकर्ता सरजन अहमद वागे उर्फ सरजन बरकती भी शामिल है.
8 साल पहले हुई थी बरकती की गिरफ्तारी
बरकती की बेटी सुगरा ने मंगलवार को शोपियां जिले के ज़ैनापोरा निर्वाचन क्षेत्र से एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया था. 2016 में हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी की हत्या के बाद अशांति के दौरान बरकती चर्चाओं में आया था. बरकती को पहली बार आठ साल पहले गिरफ्तार किया गया था और सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था. उसपर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत भी आरोप लगे हैं.
बरकती के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दाखिल
इस साल की शुरुआत में एक अदालत में बरकती के खिलाफ आरोप पत्र किया गया था. उसके अनुसार, बरकती आतंकवादी-अलगाववादी गठजोड़ का एक सक्रिय समर्थक है. बरकती ने अपने भड़काऊ भाषणों के माध्यम से आतंकवादी और अलगाववादी विचारधाराओं और गतिविधियों को बढ़ावा दिया है. बरकती पर ऑडियो-वीडियो भड़काऊ भाषणों के माध्यम से युवाओं को आतंकवादी संगठनों में शामिल होने के लिए उकसाने का भी आरोप है. बरकती के अलावा जिन अन्य लोगों के नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए उनमें 13 निर्दलीय उम्मीदवार और विभिन्न राजनीतिक दलों के कई उम्मीदवार शामिल हैं. उम्मीदवार 30 अगस्त को दोपहर 3 बजे से पहले संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों के कार्यालय से अपना नामांकन वापस ले सकते हैं.
किस जिले में कितने नामांकन स्वीकार
अधिकारियों ने कहा कि अनंतनाग जिले में 67 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए, पुलवामा जिले में 46, डोडा जिले में 34, किश्तवाड़ जिले में 29, कुलगाम जिले में 26, शोपियां जिले में 21 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए. किश्तवाड़ जिले में, 48-इंद्रवाल एसी में 12 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए; 49-किश्तवाड़ एसी में 10 उम्मीदवार; जबकि 50-पैडर-नागसेनी एसी में सात उम्मीदवारों के नामांकन पत्र स्वीकार किए गए हैं. डोडा जिले में, 51-भद्रवाह एसी में 14 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र स्वीकार किए गए. 52-डोडा एसी में 11 उम्मीदवार और 53-डोडा वेस्ट एसी में नौ उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए हैं.
रामबन जिले में, 54-रामबन विधानसभा क्षेत्र में कुल 12 नामांकन पत्र वैध पाए गए. 55-बनिहाल एसी में नौ उम्मीदवारों के नामांकन पत्र स्वीकार किए गए हैं. इसी तरह, पुलवामा जिले में 32-पंपोर एसी में 14 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र स्वीकार किए गए, 33-त्राल एसी में 10 उम्मीदवार 34-पुलवामा एसी में 12 उम्मीदवार और 35-राजपोरा एसी में 10 उम्मीदवार. शोपियां जिले में, 36-ज़ैनापोरा एसी में कुल 10 नामांकन पत्र वैध पाए गए और स्वीकार किए गए. जबकि 37-शोपियां एसी में 11 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र स्वीकार किए गए हैं.
कुलगाम जिले में 38-डीएच पोरा एसी में छह उम्मीदवारों के नामांकन पत्र स्वीकार किए गए. 39-कुलगाम एसी में 10 उम्मीदवार और 40-देवसर एसी में 10 उम्मीदवार. अनंतनाग जिले में, 41-डूरू एसी में कुल 12 नामांकन पत्र वैध पाए गए. 42-कोकेरनाग (एसटी) एसी में 10 उम्मीदवार. 43-अनंतनाग वेस्ट एसी में 10 उम्मीदवार; 44-अनंतनाग एसी में 13 उम्मीदवार; 45-श्रीगुफवारा-बिजबेहारा एसी में तीन उम्मीदवार, 46-शांगस-अनंतनाग ईस्ट एसी में 13 उम्मीदवार, जबकि 47-पहलगाम एसी में छह उम्मीदवारों के नामांकन पत्र स्वीकार किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir Election: BJP कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी, प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना को रोकना पड़ा भाषण