Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं. इस बीच जम्मू कश्मीर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग इंदरवाल सीट से एक निर्दलीय उम्मीदवार की बैठक में पूर्व डीपीएपी नेता और निर्दलीय प्रत्याशी गुलाम मोहम्मद सरूरी के पक्ष में आपत्तिजनक नारे लगा रहे हैं. इस मामले में अब सरूरी को नोटिस भेजा गया है. साथ ही अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है.
हालांकि, गुलाम मोहम्मद सरूरी ने कहा कि उन्हें ऐसी किसी भी बैठक के बारे में जानकारी नहीं है, जहां उनके समर्थकों द्वारा भड़काऊ नारे लगाए गए हों. सरूरी ने रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा उन्हें दिए गए नोटिस का जवाब देते हुए कहा कि वह एक पूर्व मंत्री और विधानसभा क्षेत्र से तीन बार के विधायक हैं. कुछ शरारती लोगों ने लोकतंत्र के इस पर्व में खराब माहौल बनाने के लिए और उनकी छवि धूमिल करने के लिए एडिटेड वीडियो वायरल किया है.
अज्ञात युवाओं के खिलाफ मामला दर्ज
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, वीडियो में कुछ युवा सरूरी के पक्ष नारे लगा रहे हैं, जिसमें उन्हें 'यहां क्या चलेगा, निजाम-ए-मुस्तफा' (यहां शरिया शासन लागू होगा) जैसे नारे लगाते हुए देखा जा सकता है. वहीं वायरल वीडियो को लेकर इंदरवाल के सहायक आयुक्त और रिटर्निंग अधिकारी इदरीस लोन ने मामला दर्ज कर पुलिस को जांच करने का आदेश दिया है.
उन्होंने कहा कि वीडियो में कुछ अज्ञात लोग सरूरी के पक्ष में आपत्तिजनक, भड़काऊ और अनुचित नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस तरह के भड़काऊ नारे या प्रचार आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत पुलिस स्टेशन चटरू में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.
बता दें, गुलाम नबी आजाद की पार्टी डीपीएपी ने गुलाम मोहम्मद सरूरी को इंदरवाल सीट से टिकट देने से इनकार कर दिया. इसके बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया.