Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर विधानसभा में चुनाव प्रचार को लेकर डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने बुधवार को कहा कि वे विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार नहीं कर पाएंगे. स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का हवाला देते हुए गुलाम नबी आजाद ने कैंपेन में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है.


कश्मीर न्यूज सर्विस को दिए एक बयान में गुलाम नबी आजाद ने कहा, "25 अगस्त की रात को उन्हें श्रीनगर में सीने में तेज दर्द हुआ. अगली सुबह, मैंने दिल्ली के लिए सबसे पहली फ्लाइट पकड़ी और एम्स अस्पताल में भर्ती हो गया, जहां मैं दो दिनों तक रहा." डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि उन्हें फिलहाल कोई खतरा नहीं है, लेकिन आजाद ने कहा कि वे अन्य स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे हैं, जिसके लिए दवा और आराम दोनों की जरूरत है. 


'उम्मीदवारों के लिए प्रचार नहीं करने का अफसोस'
उन्होंने कहा, "अचानक बने इन हालातों ने मुझे प्रचार अभियान से पीछे हटने के लिए मजबूर किया है. आजाद ने आगे कहा कि उन्हें इस महत्वपूर्ण समय के दौरान अपनी पार्टी के उम्मीदवारों का समर्थन नहीं कर पाने का अफसोस है. इस चुनाव में उनकी पार्टी की तरफ से चुनावी मैदान में उतरने वाले नेताओं से उन्होंने कहा है कि वे उनके बिना ही इस चुनाव में उतरें और अगर उन्हें ऐसा लगता है कि गुलाम नबी आजाद के प्रचार नहीं करने से उनका चुनाव प्रभावित हो रहा है तो वह अपनी उम्मीदवारी वापस लेने के लिए स्वतंत्र हैं.


पार्टी के लिए है झटका
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और एक प्रमुख राष्ट्रीय नेता गुलाम नबी आजाद ने दशकों तक जम्मू-कश्मीर की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. अपने व्यापक अनुभव और राजनीतिक कौशल के लिए जाने जाने वाले आजाद का चुनाव प्रचार से दूर रहना मौजूदा जम्मू-कश्मीर चुनावों में उनकी पार्टी के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है.


ये भी पढ़ें


Jammu Kashmir Election 2024: सज्जाद लोन की पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, इन नेताओं को मिला टिकट