Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू कश्मीर में कन्हैया कुमार का बड़ा वादा, बताया कांग्रेस की सरकार आएगी तो क्या बदलेगा?
Jammu Kashmir Assembly Election 2024: कन्हैया कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव दो शक्तियों के बीच की लड़ाई है. एक तरफ वो हैं जो नफरत फैलाते हैं और दूसरी तरफ वो हैं जो प्यार फैलाते हैं.
Jammu Kashmir Assembly Election 2024: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने रविवार (15 सिंतबर) को कहा कि जम्मू कश्मीर में एक खामोशी है और जब उनकी पार्टी सत्ता में आएगी तो यहां वास्तविक शांति स्थापित होगी. उन्होंने कहा कि चुप्पी और शांति के बीच अंतर होता है, यहां एक खामोशी है और हमें वास्तविक शांति लानी है. कन्हैया कुमार यहां अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव गुलाम अहमद मीर के लिए चुनाव प्रचार करने आए थे, जो आगामी जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों में डूरू सीट से पार्टी के उम्मीदवार हैं.
कन्हैया कुमार ने कहा कि पिछले 10 सालों में जम्मू कश्मीर के लोगों पर हुए उत्पीड़न के खिलाफ भारी गुस्सा है. हमारी समझ है कि इस बार कश्मीर में मतदान प्रतिशत सबसे ज्यादा होगा. उन्होंने कहा कि इस बार मतदान उत्पीड़न, बेरोजगारी, जम्मू कश्मीर के लोगों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ और राज्य का अधिकार वापस पाने के लिए होगा.
कन्हैया कुमार ने बीजेपी पर बोला हमला
कांग्रेस नेता ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर गलत इरादा रखने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जो लोग निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं, वो वास्तव में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के गुलाम हैं. उन्होंने कहा कि इसीलिए इस बार जम्मू कश्मीर में चुनाव दो शक्तियों के बीच की लड़ाई है. एक तरफ वो हैं जो नफरत फैलाते हैं और दूसरी तरफ वो हैं जो प्यार फैलाते हैं और जम्मू कश्मीर के लोगों के अधिकारों के लिए लड़ते हैं.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कन्हैया ने कहा कि चुनाव दो विचारधाराओं के बीच की लड़ाई है. एक तरफ नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन है और दूसरी तरफ अन्य सभी का गठबंधन, जो अनिवार्य रूप से बीजेपी का गठबंधन है. यह लड़ाई प्यार और नफरत के बीच है, न्याय और अन्याय के बीच है. यह जम्मू कश्मीर के लोगों को उनके अधिकार वापस दिलाने की लड़ाई है, जो उनसे छीन लिए गए थे. उन्होंने कहा कि यहां के लोग समझ गए हैं कि उन्हें मतों का विभाजन नहीं होने देना चाहिए.
जम्मू कश्मीर में कब है वोटिंग?
90 सदस्यीय जम्मू कश्मीर विधानसभा के लिए तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को मतदान होना है और मतों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी.