Jammu Kashmir Election: जेल में बंद मौलवी सरजान ने उमर अब्दुल्ला के खिलाफ ठोकी ताल, पहले रद्द हुआ था नामांकन
Jammu Kashmir Election 2024: गांदरबल सीट हॉट सीट बनती जा रही है. दरअसल, यहां से पूर्व CM उमर अब्दुल्ला चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं अब उन्हें टक्कर देने के लिए सरजान अहमद ने नामांकन दाखिल किया है.
Jammu Kashmir Assembly Election 2024: जेल में बंद कश्मीरी मौलवी सरजान अहमद वागय ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल और बीरवाह निर्वाचन क्षेत्र से गुरुवार को नामांकन दाखिल किया है. कुछ दिन पहले ही एक अन्य निर्वाचन क्षेत्र से सरजान का नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया था. वर्ष 2016 की गर्मियों में हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी की हत्या के बाद अशांति के दौरान सरजान अहमद वागय चर्चा में आया था. वागय ने गंदेरबल और बीरवाह से पहले शोपियां के जैनपोरा विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया था.
हालांकि, वागय का नामांकन इसलिए खारिज कर दिया गया क्योंकि कागजात में जरूरी प्रमाण पत्र शामिल नहीं था, जिस पर जेल अधिकारियों द्वारा विधिवत हस्ताक्षर किया जाना था. वागय के प्रतिनिधियों ने बृहस्पतिवार को उसकी ओर से गंदेरबल के साथ-साथ बीरवाह सीट से पर्चा दाखिल किया.
मौलवी सरजान अहमद वागय का होगा उमर अब्दुल्ला से मुकाबला
नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के उपाध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी गंदेरबल सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वागय को पहली बार आठ साल पहले गिरफ्तार किया गया था और उस पर लोक सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज किया गया था. पिछले साल वागय को फिर गिरफ्तार किया गया और उस पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत आरोप लगाए गए. वहीं 28 अगस्त को सरजान का नामांकन खारिज कर दिया गया था. जिसकी वजह समय पर शपथपत्र दाखिल न करना बताया गया था. जिसको लेकर उनके परिवार की तरफ से कोर्ट जाने की बात कही गई थी.
नेशनल कॉन्फ्रेंस का गढ़ मानी जाती है गांदरबल सीट
कश्मीरी मौलवी सरजान अहमद वागय ने जिस गांदरबल सीट से नामांकन दाखिल किया है वो नेशनल कॉन्फ्रेंस का गढ़ मानी जाती है. यहां से फारूक अब्दुल्ला और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला भी चुनाव लड़ चुके है. एक बार फिर उमर अब्दुल्ला गंदेरबल सीट से ही चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा निर्दलीय सांसद इंजीनियर रशीद की आवामी इत्तेहाद पार्टी की तरफ से इस सीट पर शेख आशिक को उतारा गया है. वहीं पीडीपी की तरफ से बशीर अहमद मीर गांदरबल सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान, 'अब आर्टिकल 370 नहीं तो कहां से आ रहे आतंकी', PoK पर भी बोले