PDP चीफ महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्जिता मुफ्ती का बड़ा दावा, 'किसी एक पार्टी को बहुमत...'
Jammu Kashmir Assembly Election 2024: इल्तिजा मुफ्ती ने कहा कि पीडीपी पूरे दक्षिण कश्मीर में जीतेगी. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद पीडीपी की अहम भूमिका होगी.
Jammu Kashmir Assembly Election Voting: जम्मू कश्मीर में पहले चरण के लिए 24 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो चुके हैं. सूब में 6 बजे तक 58.19 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई. वहीं मतदान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी और पीडीपी उम्मीदवार इल्तिजा मुफ्ती ने अपनी जीत का दावा किया है.
इल्तिज मुफ्ती ने कहा, "अनुभव अच्छा है, मतदाताओं में उत्साह है. मैं जीतूंगी, प्रतियोगिता है लेकिन मेरी जीत मेरी अपनी कमाई होगी. कश्मीर में किसी एक पार्टी को बहुमत नहीं मिलेगी. चुनाव के बाद पीडीपी की अहम भूमिका होगी."
उन्होंने दावा किया कि पीडीपी पूरे दक्षिण कश्मीर में जीतेगी. इल्तिजा ने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस का गुंडाराज खत्म करेंगे. साथ ही उन्होंने बोगस वोटिंग के आरोप गलत बताया है.
इल्तिजा मुफ्ती की सीट पर कितना मतदान
बता दें कि इल्तिजा मुफ्ती की विधानसभा सीट बिजबेहरा सीट पर मतदाताओं ने जमकर वोटिंग की. बिजबेहरा सीट पर कुल 56.02 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है.
यहां सबसे ज्यादा हुई वोटिंग
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में पहले चरण में 59 फीसदी दर्ज की गई. यहां सबसे ज्यादा इंदरवाल 80.06 वोटिंग हुई. इसके बाद पेपद्देर -नागसेनी में 76.80 में, किश्तवाड़ में 75.04 में और डोडा पूर्व में 74.14 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई.
पिछले सात चुनावों में सबसे अधिक वोटिंग
जम्मू कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी के पोले ने कहा है कि इस केंद्र शासित प्रदेश में बुधवार को पहले चरण का विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ और इसमें करीब 59 प्रतिशत मतदान हुआ जो पिछले सात चुनावों में सर्वाधिक मतदान है. उन्होंने कहा कि वैसे यह आंकड़ा अंतरिम है और सुदूर क्षेत्रों से अंतिम रिपोर्ट मिलने एवं डाकमतपत्र के बाद उसमें आंशिक वृद्धि हो सकती है.
धारा 370 हटने के बाद पहला विधानसभा चुनाव
गौरतलब है कि पांच अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त किये जाने के बाद यह जम्मू-कश्मीर में पहला विधानसभा चुनाव है.
पिछले सात चुनावों में सबसे अधिक वोटिंग
जम्मू कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी के पोले ने कहा है कि इस केंद्र शासित प्रदेश में बुधवार को पहले चरण का विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ और इसमें करीब 59 प्रतिशत मतदान हुआ जो पिछले सात चुनावों में सर्वाधिक मतदान है. उन्होंने कहा कि वैसे यह आंकड़ा अंतरिम है और सुदूर क्षेत्रों से अंतिम रिपोर्ट मिलने एवं डाकमतपत्र के बाद उसमें आंशिक वृद्धि हो सकती है.
ये भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर में पूरी ताकत से चुनाव क्यों नहीं लड़ी BJP? समझिए पूरी कहानी