Jammu Kashmir Vidhan Sabha Chunav 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 25 सितंबर को श्रीनगर जिले के आठ सीट पर होने वाले मतदान में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक है. अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन सीट पर कुल 7,74,462 पंजीकृत मतदाता हैं, जिसमें 3,87,778 महिलाएं और 3,86,654 पुरुष मतदाता हैं. वहीं, तृतीय लिंग के 30 मतदाता हैं. आठ विधानसभा सीट में से छह में महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक है, केवल सेंट्रल शाल्टेंग और ईदगाह क्षेत्र अपवाद हैं.


जिला प्रशासन के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया, ''निर्वाचन आयोग ने 932 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं, जिनमें से शहरों में 885 मतदान केंद्र हैं, जबकि गांवों में 47 मतदान केंद्र हैं. श्रीनगर की आठ विधानसभा क्षेत्रों में से जदीबल सीट में सबसे अधिक 1,12,864 पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें 56,408 पुरुष, 56,451 महिलाएं और पांच तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं. जदीबल निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक 143 मतदान केंद्र भी हैं ताकि सभी पंजीकृत मतदाता सुचारू रूप से अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें."


सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मतदान
बता दें कि 25 सितंबर को बडगाम, गंदेरबल, राजौरी, श्रीनगर और पूंछ जिलों के 26 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. कश्मीर की 15 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा. इसमें कंगन (एसटी)-17, गांदरबल-18, हजरतबल-19, खानयार-20, हब्बाबल-21, लाल चौक-22, चन्नपोरा-23, जदीबल-24, ईदगाह-25,सेंट्रल शाल्टेंग-26, बडगाम-27, बीई-28, एर्वाह-29, चरार-ए-शरीफ-30 और चादूरा-31 शामिल है.


इसके अलावा जम्मू संभाग के 11 विधानसभा क्षेत्रों में भी मतदान होगा. इसमें 56-गुलाबगढ़ (एसटी), रिसासी-57, श्री माता वैष्णो देवी-58, कालाकोट-सुदरबनी-83,नौशेरा-84,राजौरी(एसटी)-85, बुद्धल(एसटी-86, थन्नामंडी(एसटी)-87, सुरनकोट(एसटी)-88,पुंछ हवेली-89 और मेंढर(एसटी)-90 शामिल है. 25 सितंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. 


विशेष मतदान केंद्र भी होंगे स्थापित
वहीं चुनाव आयोग की तरफ से विशेष मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे. इसमें 8 गुलाबी मतदान केंद्र, 8 युवा मतदान केंद्र, 8 पीडब्ल्यूडी मतदान केंद्र, 5 अद्वितीय मतदान केंद्र और 8-हरित मतदान केंद्र शामिल है.


यह भी पढ़ें: अफजल गुरु पर उमर अब्दुल्ला के बयान से छिड़ा सियासी संग्राम, BJP नेता कविंदर गुप्ता बोले- 'आतंकवादियों से समर्थन...'