Jammu Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में सियासी दलों की जद्दोजहद और आरोप प्रत्यारो जारी है. जम्मू कश्मीर में दूसरे चरण में जिन सीटों पर वोटिंग होगी, वहां पर प्रचार अभियान तेज कर दिया  है. 


इस बीच ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर जुबानी हमला बोला है. शनिवार (22 सितंबर) को उन्होंने कहा कि बीजेपी के शासनकाल में जम्मू कश्मीर सब कुछ खो दिया है. 


बीजेपी पर लगाए ये आरोप
पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आरोप लगाया कि बीते 10 सालों में बीजेपी शासन के दौरान जम्मू कश्मीर ने एक राज्य का दर्जा प्राप्त होने की पहचान गंवा दी. साथ ही लैंड राइट्स सहित अन्य अधिकारों से भी हाथ धोना पड़ा है. उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में सत्तारूढ़ बीजेपी के जरिये आतंकवाद के खत्म करने के दावे पर भी सवाल खड़े किए. 


उमर अब्दुल्ला ने पूछा ये सवाल
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने उनसे सवाल पूछा. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह और उनकी पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस को आतंकवाद के लिए क्यों जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. इसके उलट वह देश के दूसरे हिस्सों में पाकिस्तान को आतंकवाद के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.


नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा "बीजेपी ने धारा 370 को समाप्त करने और जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेश में बांटने का के बाद यहां के लोगों से कई वादे किए, हालांकि वह इन वादों को पूरा करने में नाकाम रहे हैं." गौरतलब हो कि इस बार उमर अब्दुल्ला गांदरबल विधानसभा सीट से किस्मत आजमा रहे हैं.


जम्मू कश्मीर चुनाव शेड्यूल
बता दें, जम्मू कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में मतदान होगा. पहले चरण के मतदान के तहत 18 सितंबर को 24 सीटों पर रिकॉर्ड वोटिंग हुई है. दूसरे चरण में प्रदेश की 26 विधानसभा सीटों पर 25 सितंबर को और तीसरे चरण 1 अक्टूबर को सबसे अधिक 40 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. जबकि नतीजे 8 अक्तूबर को घोषित किए जाएंगे.


ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर चुनाव: कांग्रेस ने किया बड़ा फेरबदल, MK भारद्वाज और भानु महाजन को दी बड़ी जिम्मेदारी