जम्मू कश्मीर चुनाव की तारीख के ऐलान को लेकर उमर अब्दुल्ला और कविंदर गुप्ता की प्रतिक्रिया, किया ये दावा
Jammu-Kashmir Assembly Election 2024: चुनाव आयोग आज जम्मू-कश्मीर में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. उससे पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया आई है.
Jammu-Kashmir Vidhan Sabha Election 2024: भारत निर्वाचन आयोग की ओर से शुक्रवार को जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की जाएगी. इसको लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि हम यह निश्चित रूप से नहीं जानते हैं, लेकिन हमें उम्मीद है कि वे जम्मू-कश्मीर के लिए तारीखों की घोषणा करें. पहले भी हमें किसी घोषणा की उम्मीद थी और कोई घोषणा नहीं हुई. जम्मू-कश्मीर 2018 से निर्वाचित विधानसभा के बिना है.
उमर अब्दुल्ला ने आगे कहा, "यह शायद जम्मू-कश्मीर में निर्वाचित सरकार के बिना सबसे लंबी अवधि है, इसलिए हमें उम्मीद है कि भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने जो कहा है, उसे ध्यान में रखते हुए ईसीआई आज के अवसर का उपयोग जम्मू-कश्मीर में शीघ्र चुनावों की घोषणा करने के लिए करेगा, क्योंकि यह उनके दिशानिर्देशों के अनुसार है.
#WATCH भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आज विभिन्न राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा किए जाने पर राष्ट्रीय सम्मेलन के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, "हम यह निश्चित रूप से नहीं जानते हैं लेकिन हमें उम्मीद है कि वे जम्मू-कश्मीर के लिए तारीखों की घोषणा करें। लेकिन पहले भी… pic.twitter.com/Ss4TxqBBet
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 16, 2024 [/tw]
‘हम सरकार बनाने के लिए चुनाव लड़ेंगे’
वहीं जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान की चर्चाओं के बीच प्रदेश के बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि आज अगर चुनाव आयोग की तरफ से चुनाव की तिथियों की घोषणा की जाती है तो यह स्वागत योग्य कदम है. भारतीय जनता पार्टी इसका स्वागत करती है. 5 अगस्त 2019 के बाद जिस तरह से जम्मू-कश्मीर की परिस्थिति बनी थी तो स्वभाविक रूप से उपराज्यपाल शासन लगाना जरूरी था.
वहीं बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता ने चुनावी तैयारियों के सवाल पर कहा कि अभी हाल ही में लोकसभा चुनाव में जिन 2 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़े गए, उनमें 36 विधानसभा सीटें आती हैं, उनमें से 29 सीटों पर हमने जीत हासिल की है. इस बार हम सरकार बनाने के लिए चुनाव लड़ेंगे तो कश्मीर में भी हमें अच्छी बढ़त मिले, इसके लिए हमारी कोशिश रहेगी.
बता दें कि 2014 में जम्मू-कश्मीर में आखिरी बार विधानसभा चुनाव हुए थे. धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में अब पहली बार चुनाव हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir Election 2024: जम्मू-कश्मीर में कितने हैं वोटर्स? लोकसभा चुनाव में हुई थी रिकॉर्ड वोटिंग