Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''चलिए देर आए दुरुस्त आए. चुनाव आयोग की तरफ से तीन चरण में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई है. और बड़ी जल्दी से यह शेड्यूल समाप्त होगा. शायद 1987-88 के बाद यह पहली बार है कि जम्मू-कश्मीर में इतने कम फेज में चुनाव कराए जा रहे हैं.''
उमर ने कहा कि ''जाहिर सी बात है राजनीतिक पार्टियों के लिए एक नया अनुभव होगा लेकिन मैं नेशनल कॉन्फ्रेंस की तरफ से यह कह सकता हूं कि हम पहले दिन से इसकी तैयारी में लगे हुए थे. हम चुनाव की तैयारियों का सिलसिला शुरू कर लेंगे. चुनाव आयोग ने निष्पक्ष चुनाव पर जोर दिया. उन्होंने सुरक्षा को लेकर किसी तरह की राजनीति ना होने की बात कही. मैं चुनाव आयोग से गुजारिश करना चाहता हूं और चिट्ठी भी भेजूंगा लगातार 24 घंटे में जो बेसुमार यहां ट्रांसफर हुई. चुनाव आयोग को इसका जायजा लेना चाहिए.''
हुकूमत ना होने से भुगता खामियाजा- उमर
उमर ने कहा कि यहां लोगों की हुकूमत नहीं थी तो हमलोगों ने इसका खामियाजा भुगता लेकिन अब तीन चरणों में चुनाव तारीखों का ऐलान हो चुका है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के बनाए हुए ही उपराज्यपाल हैं. यहां भारी तादाद में जो तबादले हुए है उसे देखना चाहिए. हमलोगों की सुरक्षा जोकि कम की गई है उसे बढ़ाए जाने के आदेश दिए जाने चाहिए.
बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए तबादले -उमर
तबादलों पर उमर ने कहा कि चुनाव के समय इस तरह के बदलाव नहीं होते. 15 अगस्त को सचिवालय और पीएचक्यू खोला, ट्रांसफर किए गए. बीजेपी की बी,सी टीम को फायदा पहुंचाने के लिए तबादले किए गए. जाहिर सी बात है कि लेवल ऑफ प्लेइंग फील्ड को असंतुलित करने की कोशिश कर रहे हैं.