Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की ओऱ से तैयारियां चल रही हैं. इस बीच राज्य में कितने पोलिंग बूथ होंगे और किन स्थानों पर मतदान कराए जाएंगे इसको लेकर निर्वाचन अधिकारी ने अहम जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि इस बार ना केवल पोलिंग नए पोलिंग बूथ बनाए गए हैं बल्कि पोलिंग बूथ की लोकेशन भी बदली गई है. 


जम्मू-कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी पीके पोले ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ''एक सप्ताह पहले चुनाव घोषित किया गया है. जम्मू-कश्मीर में तीन चरण में चुनाव होंगे. पहले चरण में सात जिले में होंगे, दूसरे चरण में छह जिले और आखिरी चऱण में सात जिलों में मतदान होंगे. पहला चरण साउथ कश्मीर के चार जिलों और डोडा के तीन जिलों में होगा, 18 तारीख को मतदान होंगे. नॉमिनेशन शुरू हो गए हैं.''


पोलिंग बूथ का बदला गया लोकेशन
पोले ने बताया, ''जहां तक सुविधाओं की बात है. सभी पोलिंग बूथ पर बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था की है. 209 नए पोलिंग स्टेशन बने हैं और 200 के करीब पोलिंग बूथ की लोकेशन बदली गई है क्योंकि बिल्डिंग जर्जर और खराब थी और सुविधाएं नहीं थीं. राजनीतिक पार्टियों को लगता था कि सेंट्रलाइज लोकेशन हो, उस हिसाब से उनसे विमर्श करते हुए पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं.''


बुजुर्गों के लिए होगी खास व्यवस्था
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया, ''हरके पोलिंग स्टेशन पर पानी, बिजली, शेड और रैंप की सुविधा होगी. महिला-पुरुष के लिए अलग कतारें होंगी. बुजुर्गों के लिए अलग व्यवस्था होगी ताकि जितनी जल्दी हो वे वोटिंग कर सकें. महिलाओं के लिए वॉलंटियर्स बनाए जाएंगी जो आशा और आंगनबाड़ी से होंगी. पुरुषों के लिए भी वॉलिंटियर्स होंगे.''






जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं का ताजा आंकड़ा
पोले ने बताया कि हर स्टेशन पर 100 प्रतिशत वेब कास्टिंग होगी ताकि निष्पक्ष चुनाव हो. जैसे लोकसभा चुनाव में मतदाताओं ने शांतिपूर्ण से मत डाला. उसी तरह विधानसभा चुनाव हम शांतिपूर्ण मतदान की प्लानिंग कर रहे हैं. मतदाताओं को अपनी वोटर लिस्ट में सुधार के लिए 15 दिन का समय दिया था. पोले ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में तकरीबन 88 लाख वोटर हैं जिसमें  44.89 पुरुष और 43.83 लाख महिला वोटर हैं, 163 ट्रांसजेंडर वोटर हैं.


ये भी पढ़ें- कश्मीर में चुनाव से पहले गुलाम नबी आजाद को झटका, इस करीबी नेता ने दिया इस्तीफा