Jammu Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू कश्मीर में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सियासी दलों के नेताओं की लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इस बीच पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने केंद्र शासित प्रदेश में स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराए जाने की मांग की है. उन्होंने एलजी प्रशासन पर भी पूर्वाग्रह से भरे होने का आरोप लगाया.


पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने कहा, "हमारी चिंता यह है कि चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से कराए जाएं. चुनाव की तारीख की घोषणा से ठीक पहले एलजी सरकार द्वारा लगभग 150-200 तबादले अचानक और मनमाने ढंग से किए गए.''






उन्होंने आरोप लगाते हुए आगे कहा, ''यहां एलजी प्रशासन का व्यवहार बहुत खराब है. वो पूर्वाग्रह से भरे हैं. वो भाजपा का पक्ष लेते हैं. आप सभी जानते हैं कि वे यहां अन्य दलों के साथ कितने शत्रुतापूर्ण रहे हैं. डीजी राजनीतिक बयान जारी कर रहे थे जो उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं हैं. चुनाव  किसी राजनीतिक दल के पक्ष में नहीं होना चाहिए.''


पीडीपी नेता ने कहा, ''आज ECI ने घोषणा की है कि कश्मीर में 18 सितंबर से तीन चरणों में चुनाव होंगे. पीडीपी इस कदम का स्वागत करती है, लेकिन हमारे पास कुछ सवाल हैं. जो चुनाव छह साल पहले होना था, वह अब हो रहा है. इसमें इतना समय क्यों लगा?''


उन्होंने आगे कहा, सभी लोग ये जानते हैं कि यहां जबसे आर्टिकल 370 हटा है, जम्मू-कश्मीर के सभी वर्गों के लोग पीड़ित हैं. ऊपर से लाकर लोगों को हमारे ऊपर बैठाए हैं, जो अलग फंक्शन कर रहे हैं. उनकी यहां कोई राजनीतिक जवाबदेही नहीं है. अब हमलोग इस बात से खुश हैं कि अब इलेक्टेड सरकार आएगी.


महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने आगे कहा, ''लेकिन हम वो रियासत हैं, जिनका अपना स्पेशल स्टेटस, अपना झंडा और संविधान था. वहां से यूटी तक का सफर हमलोगों को कमजोर करने के लिए किया गया. हमारा ये मानना है कि जिस स्टेट का अपना स्पेशल स्टेटस था, उससे आपने हर एक चीज छीनकर आप ये जताना चाह रहे हैं कि आप हमपर अहसान कर रहे हैं. आप हमपर कोई अहसान नहीं कर रहे हैं.'' 


ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir Election: फारूक अब्दुल्ला का बड़ा ऐलान, 'उमर अब्दुल्ला नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, जब...'