Jammu Kashmir Assembly Election 2024 Live: जम्मू-कश्मीर में पहले चरण की वोटिंग खत्म, 24 सीटों पर 58 फीसदी से ज्यादा मतदान
Jammu Kashmir Assembly Election 2024 Live: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को पहले चरण के लिए वोटिंग खत्म हो गई है. 24 सीटों पर 58 फीसदी से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया.
LIVE
Background
Jammu Kashmir Election 2024 Phase 1 Live: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 24 सीटों पर मतदान किया गया. पहले चरण के तहत सात जिलों की 24 सीटों पर वोटिंग की गई. पहले चरण में जिन सीटों पर मतदान हुआ, उनमें पंपोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, जैनापोरा, शोपियां, डीएच पोरा, कुलगाम, देवसर, दोरू, कोकेरनाग (एसटी), अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, श्रीगुफवारा-बिजबेहरा, शांगस-अनंतनाग पूर्व, पहलगाम, इंदरवाल, किश्तवाड़, पैडर-नागसेनी, भद्रवाह, डोडा, डोडा पश्चिम, रामबन और बनिहाल शामिल हैं.
24 सीटों पर हैं कुल 219 कैंडिडेट्स
गौरतलब है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पहले चरण के लिए 18 सितंबर को कुल 219 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हुई. इसके लिए चुनाव आयोग की तरफ से तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं. सबसे ज्यादा उम्मीदवार पुलवामा जिले की पंपोर सीट पर हैं, जहां कैंडिडेट्स की संख्या 14 है.
इसे पूर्व, पहले चरण के लिए कुल 279 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन भरा था, लेकिन बाद में 60 लोगों ने नाम वापस ले लिए और अब 219 उम्मीदवार मैदान में हैं.
Jammu Kashmir Election Live: 5 बजे कितनी हुई वोटिंग?
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग के मुताबिक यहां शाम पांच बजे तक 58.19 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के तहत 24 विधानसभा सीटों पर वोटिंग की जा रही है.
Jammu Kashmir Election Live: पीडीपी महबूबा मुफ्ती का बयान
बिजबेहरा विधानसभा क्षेत्र से PDP उम्मीदवार इल्तिजा मुफ्ती ने कहा, "मुझे खुशी है कि लोग बाहर निकल कर मतदान कर रहे हैं. मैं खुद पोलिंग बूथों में घूम रही हूं. नौजवान, लड़कियां, बुजुर्ग सभी निकल कर मतदान कर रहे हैं. यहां पर लोगों को परेशानी होती है, उनके काम नहीं हो रहे हैं. उप राज्यपाल के अंर्तगत भ्रष्टाचार हो रहा है. भर्तियां खाली हैं, धांधली हो रही है."
Jammu Kashmir Election Live: दोपहर तीन बजे तक 50.65 फीसदी वोटिंग
जम्मू-कश्मीर में पहले चरण की वोटिंग जारी है. 24 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. दोपहर तीन बजे तक 50.65 फीसदी वोटिंग हुई है. अनंतनाग में 46.67%, डोडा में 61.90%, किश्तवाड़ में 70.03%, कुलगाम में 50.57%, पुलवामा में 36.90%, रामबन में 60.04% और शोपियां में 46.84% वोटिंग हुई है.
Jammu Kashmir Election Live: भारी पोलिंग पर तरुण चुघ का बयान
बीजेपी के जम्मू-कश्मीर प्रभारी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, "...यह प्रधानमंत्री मोदी की विकास व विश्वास के विजन की जीत है. जहां उन्होंने विकास किया है वहां उन्होंने जम्मू-कश्मीर की जनता का विश्वास जीता है. भारी पोलिंग यह बताती है कि प्रधानमंत्री मोदी की जो सबका साथ, सबका विकास की सोच थी वो पूरी हुई है. आज जनता भारत के लोकतंत्र पर विश्वास कर रही है."
Jammu Kashmir Election Live: जम्मू कश्मीर में 1 बजे तक 41 फीसदी मतदान
जम्मू और कश्मीर प्रथम चरण विधानसभा चुनाव: भारत के चुनाव आयोग के अनुसार, जम्मू और कश्मीर में दोपहर 1 बजे तक 41.17% मतदान दर्ज किया गया.
अनंतनाग-37.90%
डोडा- 50.81%
किश्तवाड़-56.86%
कुलगाम-39.91%
पुलवामा-29.84%
रामबन-49.68%
शोपियां-38.72%