Jammu Kashmir Assembly Election 2024 Live: जम्मू-कश्मीर में पहले चरण की वोटिंग खत्म, 24 सीटों पर 58 फीसदी से ज्यादा मतदान
Jammu Kashmir Assembly Election 2024 Live: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को पहले चरण के लिए वोटिंग खत्म हो गई है. 24 सीटों पर 58 फीसदी से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया.
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग के मुताबिक यहां शाम पांच बजे तक 58.19 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के तहत 24 विधानसभा सीटों पर वोटिंग की जा रही है.
बिजबेहरा विधानसभा क्षेत्र से PDP उम्मीदवार इल्तिजा मुफ्ती ने कहा, "मुझे खुशी है कि लोग बाहर निकल कर मतदान कर रहे हैं. मैं खुद पोलिंग बूथों में घूम रही हूं. नौजवान, लड़कियां, बुजुर्ग सभी निकल कर मतदान कर रहे हैं. यहां पर लोगों को परेशानी होती है, उनके काम नहीं हो रहे हैं. उप राज्यपाल के अंर्तगत भ्रष्टाचार हो रहा है. भर्तियां खाली हैं, धांधली हो रही है."
जम्मू-कश्मीर में पहले चरण की वोटिंग जारी है. 24 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. दोपहर तीन बजे तक 50.65 फीसदी वोटिंग हुई है. अनंतनाग में 46.67%, डोडा में 61.90%, किश्तवाड़ में 70.03%, कुलगाम में 50.57%, पुलवामा में 36.90%, रामबन में 60.04% और शोपियां में 46.84% वोटिंग हुई है.
बीजेपी के जम्मू-कश्मीर प्रभारी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, "...यह प्रधानमंत्री मोदी की विकास व विश्वास के विजन की जीत है. जहां उन्होंने विकास किया है वहां उन्होंने जम्मू-कश्मीर की जनता का विश्वास जीता है. भारी पोलिंग यह बताती है कि प्रधानमंत्री मोदी की जो सबका साथ, सबका विकास की सोच थी वो पूरी हुई है. आज जनता भारत के लोकतंत्र पर विश्वास कर रही है."
जम्मू और कश्मीर प्रथम चरण विधानसभा चुनाव: भारत के चुनाव आयोग के अनुसार, जम्मू और कश्मीर में दोपहर 1 बजे तक 41.17% मतदान दर्ज किया गया.
अनंतनाग-37.90%
डोडा- 50.81%
किश्तवाड़-56.86%
कुलगाम-39.91%
पुलवामा-29.84%
रामबन-49.68%
शोपियां-38.72%
रामबन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार राकेश ठाकुर ने कहा, "मैंने मतदान किया है. धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में सिर्फ विकास के काम हो रहे हैं और चुनाव में उन्हीं विकास के कार्यों को लेकर हम लोगों के बीच में गए. जम्मू-कश्मीर में भाजपा की सरकार बनेगी."
बनिहाल विधानसभा क्षेत्र से जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार सज्जाद शाहीन ने मतदान केंद्र संख्या 49 पर अपना वोट डाला. उन्होंने कहा, "माहौल बहुत सकारात्मक है. जनता नेशनल कॉन्फ्रेंस को सत्ता में देखना चाहती है. लोगों में खुशी है. उम्मीद है कि हम अच्छे बहुमत से सरकार बनाएंगे."
पद्दर-नागसेनी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सुनील शर्मा ने कहा, "मैं मतदाताओं को मुबारकबाद देना चाहता हूं. आज जिस प्रकार से लोग घरों से बाहर निकलकर मतदान कर रहे हैं. यह स्पष्ट संकेत है कि लोकतंत्र पर लोगों का बहुत विश्वास है."
शंगस निर्वाचन क्षेत्र से जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार रियाज़ अहमद खान ने कहा, "लोगों में उत्साह है. वोट डालने के लिए लंबी कतारें लगी हुई हैं. लोगों को समझ आ गया है कि ये वोट बहुत जरूरी है. आज का वोट खामोश इंकलाब के लिए है. मैं सभी से अपील करता हूं कि घरों से निकलें और वोट करें."
जम्मू कश्मीर में सुबह 11 बजे तक 26.72 फीसदी मतदान हुआ है
अनंतनाग - 25.55%
डोडा- 32.20%
किश्तवाड़- 32.69%
कुलगाम- 25.95%
पुलवामा- 20.37%
रामबन- 31.25 %
डोडा विधानसभा सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार खालिद नजीब ने कहा, "माहौल अच्छा है. मतदान अच्छे तरीके से हो रहा है. नेशनल कॉन्फ्रेंस कामयाब होगी. मैं लोगों से अपील करता हूं कि घरों से निकलें और अपने मत का इस्तेमाल जरूर करें."
जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिला निर्वाचन अधिकारी बशारत कयूम ने कहा, "पुलवामा की चारों विधानसभा क्षेत्र में सुचारू रूप से मतदान चल रहा है. लोगों में काफी उत्साह है. हर पोलिंग स्टेशन पर सुचारू रूप से मतदान चल रहा है."
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पोस्ट कर लिखा, "जम्मू-कश्मीर के मेरे भाइयों और बहनों, आज प्रदेश में पहले चरण के मतदान हो रहे हैं. देश के इतिहास में पहली बार किसी राज्य का स्टेटहुड छीन कर उसे केंद्र शासित बनाया गया है - ये आप सभी के संवैधानिक अधिकारों का हनन है, जम्मू-कश्मीर का अपमान है."
राहुल गांधी ने आगे लिखा-
INDIA को दिया आपका एक-एक वोट
- आपके अधिकार वापस लौटाएगा
- रोज़गार की बहार लाएगा
- महिलाओं को मज़बूत बनाएगा
- आपको 'अन्याय काल' से बाहर लाएगा
जम्मू कश्मीर को फिर से खुशहाल बनाएगा.
राहुल गांधी ने जनता से अपील करते हुए कहा, "आज, बड़ी से बड़ी संख्या में अपने घरों से निकल कर अपने लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल करें - INDIA को वोट दें."
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, "हम चाहते हैं कि लोग चुनाव में हिस्सा लें. हर इलाके में नेशनल कॉन्फ्रेंस को भारी संख्या में वोट पड़ रहे हैं और हम कामयाबी की उम्मीद लगाए बैठे हैं. इस चुनाव में बहुत मुद्दे हैं. लोग घरों से निकलें और सोच-समझकर अपने वोट का इस्तेमाल करें."
किश्तवाड़ उपायुक्त एवं DM राजेश कुमार शवन ने कहा, "विस्तृत सुरक्षा व्यवस्था की गई है. अर्धसैनिक बल की तैनाती की गई है. लोग निडर होकर आएं और अपना मत डालें. कंट्रोल रूम से सब चीजों पर निगरानी की जा रही है."
एलजी जम्मू-कश्मीर कार्यालय की ओर से सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील की है. पोस्ट में लिखा है, "जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव आज से शुरू हो रहे हैं. मैं उन सभी मतदाताओं से आह्वान करता हूं जिनके विधानसभा क्षेत्रों में आज पहले चरण में मतदान हो रहा है, वे रिकॉर्ड संख्या में आएं और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करें. मैं विशेष रूप से युवाओं, महिलाओं और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं."
समय: सुबह 9.30 बजे
कुल मतदान प्रतिशत: 11.11%
1. अनंतनाग - 6 %
2. अनंतनाग (पश्चिम) - 8.55 %
3. बनिहाल - 11%
4. भद्रवाह - 12.52 %
5. डीएच पोरा - 11.10 %
6. देवसर - 10.25 5
7. डोडा - 12.80 %
8. डोडा (पश्चिम) - 13.56 %
9. दूरू -10.42 %
10. इंदरवाल - 16.01 %
11. किश्तवाड़ - 15.02 %
12. कोकेरनाग (ST) - 12 %
13. कुलगाम - 10.98 %
14. पैडर-नागसेनी -12.62%
15. पहलगाम - 12.56%
16. पंपोर - 8.81 %
17. पुलवामा - 10.50 %
18. राजपोरा - 9.97 %
19. रामबन - 13.08 %
20. शंगस - अनंतनाग (पूर्व) - 10.28 %
21. शोपियां - 13%
22. श्रीगुफवारा-बिजबेहरा -11.60 %
23. त्राल -7.33 %
24. ज़ैनापोरा -10 %
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है. पुलवामा विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार तलत मजीद अली ने वोट डाला. उन्होंने कहा, "लोगों से यही अपील है कि बढ़-चढ़कर वोट करें. हमसे जो छीना गया है उन्हें वापस पाने के लिए यही रास्ता है."
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिला निर्वाचन अधिकारी हरविंदर सिंह ने कहा, "मतदान शुरू हो गया है. लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. हम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कर रहे हैं. मैं लोगों से अपील करूंगा कि वो अपने मत का उपयोग जरूर करें."
जिला प्रशासन कुलगाम ने जिले में चुनाव प्रक्रिया की निगरानी के लिए एक चुनाव नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है.
जम्मू-कश्मीर चुनाव पर कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "माहौल कांग्रेस के पक्ष में है. प्रधानमंत्री मोदी तीन परिवारों को दोष दे रहे हैं जबकि वहां पर इतिहास बनाने वाले यही लोग हैं. प्रधानमंत्री खुद बौखला कर बोल रहे हैं. ऐसा लगता है कि वे पहले ही अपनी हार स्वीकार कर चुके हैं. अच्छे परिणाम आएंगे. भाजपा को शिकस्त मिलेगी."
जम्मू-कश्मीर की कुलगाम सीट से CPI(M) उम्मीदवार मोहम्मद यूसुफ तारिगामी ने कहा, "मेरी तरफ से मतदाताओं से अपील है कि वोट करें, अमन कायम रखें. ये चुनाव अभूतपूर्व परिस्थितियों में हो रहे हैं. 6 साल से जम्मू-कश्मीर में विधानसभा बंद हैं. हम अमन और गरिमापूर्ण जीवन चाहते हैं."
जम्मू-कश्मीर की किश्तवाड़ सीट से बीजेपी उम्मीदवार शगुन परिहार ने कहा, "किश्तवाड़ की जनता ने मुझे प्यार और आशार्वाद दिया. वो अपनी बेटी को सेवा का अवसर दें. हम सब बीजेपी की सोच सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, के साथ आगे बढ़ेंगे."
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है. किश्तवाड़ से जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार ने कहा, "10 साल बाद जम्मू-कश्मीर के लोगों को अपनी सरकार चुनने का मौका मिला है, इसलिए लोगों में खुशी है. ये कतारें महंगाई, बेरोजगारी, अफसरशाही, तानाशाही के खिलाफ लोगों का रोष है."
जम्मू-कश्मीर में कुलगाम के एक मतदान केंद्र पर लोग कतार लगाकर वोटिंग के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. मौके पर भारी सुरक्षा बल तैनात है और सुरक्षा की सभी व्यवस्थाएं पूरी हैं.
जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के मतदान केंद्र शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग प्रक्रिया चल रही है. जम्मू-कश्मीर में 24 विधानसभा क्षेत्रों (कश्मीर में 16 और जम्मू में 8) के लिए मतदान जारी है.
राममबन: जम्मू और कश्मीर विधानसभा का पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. रामबन के मतदान केंद्र संख्या-11 के कुछ दृश्य सामने आए हैं.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया एक्स पर जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं से अपील की है, उन्होंने लिखा, "आतंकमुक्त जम्मू-कश्मीर का निर्माण, वहाँ नागरिकों के अधिकारों की रक्षा और विकास कार्यों को गति दृढ़ इच्छाशक्ति वाली सरकार ही दे सकती है. आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान के लिए जा रहे मतदाताओं से मेरी यह अपील है कि एक ऐसी सरकार बनाने के लिए बढ़-चढ़कर मतदान करें, जो यहां के युवाओं की शिक्षा, रोजगार, महिलाओं के सशक्तीकरण और क्षेत्र में अलगाववाद व परिवारवाद की समाप्ति के लिए प्रतिबद्ध हो. पहले मतदान, फिर जलपान."
जम्मू-कश्मीर में 24 विधानसभा क्षेत्रों (कश्मीर में 16 और जम्मू में 8) के लिए मतदान शुरू हो गया है. किश्तवाड़ के एक मतदान केंद्र में लोगों ने वोटिंग शुरू कर दी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट कर लिखा, "जैसे ही जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का पहला चरण शुरू हो रहा है, मैं उन सभी निर्वाचन क्षेत्रों में जहां आज मतदान हो रहा है, बड़ी संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करने का आग्रह करता हूं. मैं विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान करता हूं."
पुलवामा के पिंगलेना में एक मतदान केंद्र के बाहर सुरक्षा व्यवस्था तैनात है, मतदान कुछ ही देर में शुरू होगा. जम्मू-कश्मीर में 24 विधानसभा क्षेत्रों (कश्मीर में 16 और जम्मू में 8) में आज पहले चरण में मतदान हो रहा है.
कुलगाम में एक मतदान केंद्र पर सुबह 7.00 बज से पहले ही मतदाता वोट करने के लिए कतार में लग गए और मतदान प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. 10 साल बाद यहां पहला विधानसभा चुनाव हो रहा है.
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए कुल 24 सीटों पर वोटिंग होनी है. इनमें जम्मू की 8 और कश्मीर की 16 सीटें शामिल हैं.
बैकग्राउंड
Jammu Kashmir Election 2024 Phase 1 Live: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 24 सीटों पर मतदान किया गया. पहले चरण के तहत सात जिलों की 24 सीटों पर वोटिंग की गई. पहले चरण में जिन सीटों पर मतदान हुआ, उनमें पंपोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, जैनापोरा, शोपियां, डीएच पोरा, कुलगाम, देवसर, दोरू, कोकेरनाग (एसटी), अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, श्रीगुफवारा-बिजबेहरा, शांगस-अनंतनाग पूर्व, पहलगाम, इंदरवाल, किश्तवाड़, पैडर-नागसेनी, भद्रवाह, डोडा, डोडा पश्चिम, रामबन और बनिहाल शामिल हैं.
24 सीटों पर हैं कुल 219 कैंडिडेट्स
गौरतलब है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पहले चरण के लिए 18 सितंबर को कुल 219 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हुई. इसके लिए चुनाव आयोग की तरफ से तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं. सबसे ज्यादा उम्मीदवार पुलवामा जिले की पंपोर सीट पर हैं, जहां कैंडिडेट्स की संख्या 14 है.
इसे पूर्व, पहले चरण के लिए कुल 279 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन भरा था, लेकिन बाद में 60 लोगों ने नाम वापस ले लिए और अब 219 उम्मीदवार मैदान में हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -