Jammu Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 40 सीटों पर 1 अक्टूबर को मतदान होगा. आज यानी (29 सितंबर) को शाम प्रचार अभियान पर ब्रेक लग जाएगा. कांग्रेस की पक्ष प्रचार करने के लिए राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट उधमपुर पहुंचे. 


इस दौरान सचिन पायलट ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पहले और दूसरे चरण अच्छा मतदान हुआ है, इसका हमें फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि लोग बदलाव चाहते हैं, लोग भारतीय जनता पार्टी से परेशान हो चुके हैं. पायलट ने दावा किया कि वोटर्स कांग्रेस और नेशनला कॉन्फ्रेंस के गठबंधन को सकारात्मक उम्मीद के साथ देख रहे हैं.






'विकास और रोजगार के मुद्दे पर हो चुनाव'
बीजेपी पर निशाना साधते हुए सचिन पायलट ने कहा,"मैं मानता हूं कि तमाम प्रोपगैंडा, दुष्प्रचार और विपक्ष करो प्रचार में हो रही तकलीफों के बावजूद हमारे गठबंधन (कांग्रेस-एनसी गठबंधन) को स्पष्ट बहुमत मिलेगा." 


उन्होंने कहा,"मैं चाहता हूं मुद्दों पर चुनाव हो और मैं किसी पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं. विकास और रोजगार के मुद्दे पर बात नहीं होनी चाहिए. जिन युवाओं को रोजगार नहीं मिला है उनको रोजगार दिलाने की बात नहीं चाहिए."


पायलट ने तंज कसते हुए कहा, "भारतीय जनता पार्टी ने अपने 10 साल के कार्यकाल में देश और सूबे को क्या दिया है, जनता सवाल पूछ रही है." 


'सुप्रीम कोर्ट के आदेश से हो रहा चुनाव'
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट से जब पूछा गया कि आपने ऐसा क्यों कहा कि बीजेपी को लोकतंत्र पर विश्वास नहीं है, इस पर पायलट ने कहा, "जम्मू कश्मीर में जो चुनाव हो रहा है ये सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद रहा है." 


उन्होंने आगे कहा कि "अगर सुप्रीम कोर्ट आदेश नहीं देता तो लंबे समय तक यहां चुनावी नहीं होता. सुप्रीम कोर्ट ने सरकार और चुनाव आयोग को पाबंद किया इसलिए यहां पर विधानसभा चुनाव हो रहा है." पायलट ने कहा कि "जम्मू कश्मीर कांग्रेस-एनसी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी."


जम्मू कश्मीर चुनाव शेड्यूल
बता दें, जम्मू कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में मतदान हो रहा है. पहले चरण में प्रदेश की 24 सीटों पर 18 सितंबर और दूसरे चरण में कुल 26 सीटों पर 25 मई को मतदान संपन्न हो चुका है. तीसरे और अंतिम चरण में कुल 40 सीटों पर 1 अक्टूबर को मतदान होगा और नतीजों का ऐलान 8 अक्टूबर को होगा.


ये भी पढ़ें: 'जम्मू-कश्मीर आकर पाकिस्तान को क्लीन चिट देते हैं पीएम और गृहमंत्री', उमर अब्दुल्ला का आरोप