Jammu Kashmir Election 2024: सज्जाद लोन की पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, इन नेताओं को मिला टिकट
Jammu Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव सज्जाद लोन की पार्टी ने भी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इसने दूसरे और तीसरे चरण के लिए प्रत्याशी उतारे हैं.
Jammu Kashmir Vidhan Sabha Chunav 2024: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव में पीपुल्स कॉन्फ्रेंस ने भी अपने प्रत्याशी उतारे हैं. सज्जाद गनी लोन (Sajad Gani Lone) की पार्टी ने सात सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है. इनमें कश्मीर घाटी की सात सीटें हैं. रफियाबाद, कुलगाम, जैदीबल, ईदगाह, उरी, बारामुल्ला और गुरेज के उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है. इन सीटों पर दूसरे और तीसरे चऱण में मतदान होना है.
पीपुल्स कॉन्फ्रेंस ने बुधवार (28 अगस्त) को बयान जारी कर कहा कि पार्टी प्रेसिडेंट सज्जाद गनी लोन की मंजूरी के बाद जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए सात नेताओं को नामित किया गया है. इनमें राफियाबाद से अब्दुल गनी वकील, कुलगाम से नजीर अहम लावे, जैदीबल से आबिद हुसैन अंसारी, ईदगाह से इरफान मट्टू, उरी से डॉ. बशीर अहमद चाल्कू, बारामूल्ला से आसिफ लोन और गुरेज से मोहम्मद हमजा लोन को टिकट दिया गया है.
आखिरी दो चरण के लिए प्रत्याशियों की घोषणा
ईदगाह, जैदीबल और कुलगाम में 25 सितंबर को चुनाव हैं जबकि उरी, राफियाबाद, बारामूल्ला,और गुरेज में 1 अक्टूबर को चुनाव होने वाला है. पहले चऱण के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और चुनाव 18 सितंबर को होने हैं. सज्जाद गनी लोन ने बारामूला संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें यहां हार का सामना करना पड़ा. यह हाई प्रोफाइल सीट थी जहां से उमर अब्दुल्ला भी चुनाव लड़ रहे थे लेकिन दोनों को ही इसमें सफलता नहीं मिल पाई और यहां से रशीद इंजीनियर ने चुनाव जीता था.
नेशनल कॉन्फ्रेंस की दूसरी सूची जारी
बता दें कि जम्मू कश्मीर की प्रमुख पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है जिसमें 32 नाम शामिल थे. पहले यह 18 प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है. नेशनल कॉन्फ्रेंस कांग्रेस के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ रही है. गठबंधन के तहत कांग्रेस 32 और नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. अन्य सीटें सहयोगी दलों के लिए छोड़ी गई है.
ये भी पढ़ें- Jammu Kashmir Election 2024: पहले चरण के चुनाव के लिए 279 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, कहां सबसे ज्यादा उम्मीदवार?