Jammu Kashmir: जेल में बंद में अलगाववादी नेता का रद्द हुआ नामांकन, क्या अब उमर अब्दुल्ला को देंगे चुनौती?
Jammu Kashmir Assembly Election 2024: गांदरबल सीट पर चुनाव अब और रोमांचक होने जा रहा है क्योंकि उमर अब्दुल्ला के खिलाफ यहां एक अलगाववादी नेता भी मैदान में उतर रहे हैं.
Jammu Kashmir News: जेल में बंद अलगाववादी नेता सरजन अहमद वागे (Sarjan Ahmad Wagay) का नामांकन रद्द कर दिया गया था. उन्होंने दक्षिण कश्मीर के जैनपोरा से नामांकन दाखिल किया था. लेकिन अब फिर से नामांकन दाखिल करेंगे और अब वह गांदरबल से पर्चा भरेंगे और अगर वह ऐसा करते हैं तो फिर उनका सीधा मुकाबला पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) से होगा.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक सरजन अहमद वागे ने मध्य कश्मीर के गांदरबल से चुनाव लड़ने का फैसला किया है. उनके भतीजे रहबर अहमद ने बताया, ''यह फैसला किया गया है कि वह गांदरबल से नामांकन दाखिल करेंगे.''
पिछले साल सरजन को किया गया था गिरफ्तार
सरजन का नामांकन 28 अगस्त को खारिज कर दिया गया है. बताया गया था कि उन्होंने समय पर शपथपत्र दाखिल नहीं किया था. उनके समर्थकों ने हालांकि जैनपोरा के नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रत्याशी शौकत अहमद गनई पर उनके फैसले को प्रभावित करने का आरोप लगाया है. नामांकन खारिज होने के बाद उनके परिवार ने कहा था कि वे इसके खिलाफ कोर्ट जाएंगे.
हालांकि अब यह तय किया गया है कि वह गांदरबल से चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि सरजन को स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने अगस्त 2023 में गिरफ्तार किया था. एक महीने के बाद उनकी पत्नी को भी गिरफ्तार किया गया था.
इन प्रत्याशियों से है उमर का मुकाबला
गांदरबल सीट नेशनल कॉन्फ्रेंस का गढ़ मानी जाती है क्योंकि यहां से शेख अब्दुल्ला, उनके बेटे फारूक अब्दुल्ला और पोते उमर अब्दुल्ला ने चुनाव लड़ा है. उमर ने पिछला विधानसभा चुनाव साल 2008 में लड़ा था. इस सीट पर हालांकि निर्दलीय सांसद इंजीनियर रशीद की आवामी इत्तेहाद पार्टी ने शेख आशिक को मैदान में उतारा है जो कि कश्मीर चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रेसिडेंट हैं. वहीं, महबूबा मुफ्ती की पार्टी ने बशीर अहमद मीर को टिकट दिया है.
मौलवी सरजन दक्षिण कश्मीर में होने वाले प्रदर्शन का मुख्य चेहरा रहे हैं जो कि हिज्बुल मुजाहिद्दीन आतंकी बुरहान वानी के 2016 में मारे जाने के बाद शुरू हुआ था. यह प्रदर्शन तीन महीने तक चला था.