'PoK को भारत में विलय करना बीजेपी का संकल्प', कठुआ में बोले शिवराज सिंह चौहान
Jammu Kashmir Assembly Election 2024: शिवराज सिंह चौहान ने कठुआ में रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए जम्मू और कश्मीर दोनों बराबर हैं, जम्मू के साथ अन्याय नहीं होगा.

Jammu Kashmir Assembly Election: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी नेताओं ने प्रचार में ताकत झोंक रखी है. इस बीच बुधवार (25 सितंबर) को कश्मीर के कठुआ में केंद्रीय कृषि मंत्री और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने रैली की. इस दौरान उन्होंने पीओके का जिक्र कर बड़ा दावा कर दिया.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "पाक अधिकृत कश्मीर भारत का अंग है और हम पूरी तरह से उसको विलय करेंगे, ये बीजेपी सरकार का संकल्प है." उन्होंने आगे कहा कि तीन खानदानों ने यहां राज किया और कश्मीर को लूटा, जम्मू और कश्मीर में भेद-भाव किया. बीजेपी के लिए जम्मू और कश्मीर दोनों बराबर हैं, जम्मू के साथ अन्याय नहीं होगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

