Jammu Kashmir Election: अफजल गुरु के भाई ने ठोकी चुनावी ताल, उत्तरी कश्मीर के इस विधानसभा सीट से भरा पर्चा
Jammu Kashmir Election 2024: एजाज गुरु ने पर्चा दाखिल करने के अंतिम दिन उत्तरी कश्मीर जिले के सोपोर से अपना नामांकन दाखिल किया है. वहीं बीजेपी नेता देवेंद्र राणा ने नगरोटा सीट से नामांकन दाखिल किया.
Jammu Kashmir Assembly Election 2024: संसद हमले के दोषी अफजल गुरु के भाई ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए सोपोर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भरा. बारामूला के देलिना इलाके के निवासी एजाज गुरु ने पर्चा दाखिल करने के अंतिम दिन उत्तरी कश्मीर जिले के सोपोर से अपना नामांकन दाखिल किया है.
अपना नामांकन दाखिल करने के बाद एजाज गुरु ने कहा कि सभी कश्मीरियों की तरह वह भी 35 साल से कष्ट झेल रहे है हैं, इसीलिए वह चुनावी मैदान में उतरे हैं. 58 वर्षीय एजाज गुरु पशुपालन विभाग में काम कर चुके हैं. उन्होंने 2014 में पशुपालन विभाग से वीआरएस ली थी. अभी वर्तमान में वे एक ठेकेदार के रूप में काम कर रहे हैं.
इस बीच भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र राणा ने भी गुरुवार को नगरोटा विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. वह दूसरी बार जम्मू जिले के नगरोटा से चुनाव लड़ रहे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और बीजेपी के जम्मू-कश्मीर चुनाव प्रभारी राम माधव की मौजूदगी में राणा ने निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार अभियान के दौरान शक्ति प्रदर्शन के लिए एक रोड शो किया.
नामांकन दाखिल करने के बाद क्या बोले देवेंद्र राणा?
उन्होंने मीडिया से कहा कि मैंने नामांकन पत्र दाखिल किया. लोग मेरा पूरा समर्थन कर रहे हैं. हम सरकार बनाएंगे. वहीं अनुराग ठाकुर ने कहा कि बीजेपी जम्मू-कश्मीर में बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. बीजेपी अपने शासन में जम्मू-कश्मीर के विकास के सफर को जारी रखेगी. बता दें सोपोर में तीसरे चरण के तहत एक अक्टूबर को मतदान होगा.
जम्मू में 10 साल बाद हो रहे हैं चुनाव
जम्म-कश्मीर में धारा 370 खत्म होने के साथ ही 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. जम्मू-कश्मीर में चुनाव तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होगा और आठ अक्टूबर को मतों की गिनती होगी. बता दें जम्मू-कश्मीर में कुल 114 विधानसभा सीटें हैं, लेकिन राज्य में विधानसभा सीटों के डिलीमिटेशन के बाद चुनाव केवल 90 सीटों पर ही होंगे. बाकी 24 सीटें POK यानी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आती हैं.