Jammu Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के तहत बुधवार को पहले चरण का मतदान हो चुका है. वहीं अब 25 सितंबर को सूबे में दूसरे चरण के लिए मतदान किया जाएगा. जम्मू कश्मीर में दूसरे चरण में 26 विधानसभा सीटों के लिए 239 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें कई उम्मीदवार ऐसे हैं जिनके पास बेशुमार दौलत है वहीं कई ऐसे भी जिनके पास संपत्ति के नाम पर सिर्फ 500 रुपये हैं. इन्हीं में से एक हैं जम्मू कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र रैना.


चुनावी हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र रैना के पास संपत्ति के नाम पर कुल एक हजार रुपये हैं. उनके पास न तो कोई अपना घर है और न ही कोई गाड़ी. रविंद्र रैना राजौरी की नौशेरा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं. 


ये हैं 5 सबसे गरीब उम्मीदवार
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे चरण में चुनाव लड़ने वाले सबसे गरीब उम्मीदवारों की सूची में पहले नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद अकरम का नाम है, जिनके पास बतौर संपत्ति कुल 500 रुपये हैं. इसके बाद बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र रैना हैं, जिनके पास कुल संपत्ति एक हजार रुपये है. वहीं 1694 रुपये की संपत्ति के साथ तीसरे नंबर पर एनआरपीए के समीर अहमद भट का नाम है. इसके अलावा सबसे गरीब उम्मीदवार की लिस्ट में चौथे नंबर पर जेकेएनपीपी के फैसल मंजूर का नाम है, जिनके पास कुल दस हजार रुपये की संपत्ति है. वहीं इस सूची में 5वें नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी जहांगीर अहमद शेख का नाम है, जिनके पास कुल संपत्ति के नाम पर महज 15 हजार रुपये हैं.


ये हैं 5 सबसे अमीर उम्मीदवार
जम्मू कश्मीर में सबसे दौलतमंद उम्मीदवारों की लिस्ट में पहले नंबर पर नाम आता है अल्ताफ बुखारी का. अपनी पार्टी के उम्मीदवार अल्ताफ बुखारी के पास 165 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है. वहीं सबसे अमीर उम्मीदवारों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं जम्मू कश्मीर कांग्रेस के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा, जिनके पास 148 करोड़ रुपये की संपत्ति है. वहीं तीसरे नंबर आते हैं नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुश्ताक गुरु, जिनके पास 94 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इस लिस्ट में चौथे नंबर पर रियासी से बीजेपी उम्मीदवार कुलदीप राज दुबे हैं, जिनके पास 59 करोड़ रुपये की संपत्ति है. वहीं सबसे अमीर उम्मीदवारों की लिस्ट में 5वें नंबर पर पीडीपी के अब्दुल कय्यूम भट हैं. कय्यूम भटके पास कुल 53 करोड़ रुपये की संपत्ति है.


दूसरे चरण में 239 प्रत्याशी चुनावी मैदान में
बता दें कि चुनावी हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 विधानसभा सीटों के लिए 239 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें से 49 उम्मीदवारों पर अपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं 37 उम्मीदवारों पर गंभीर अपराधिक मामले दर्ज हैं. तीन उम्मीदवारों ने अपने ऊपर हत्या का प्रयास मामले घोषित किए हैं.


ये भी पढ़ें


'कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस मिलकर बनाएगी सरकार', राजौरी दौरे पर सचिन पायलट का बड़ा दावा