Jammu Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने है. अधिकारियों के अनुसार, पहले चरण में कुल 219 उम्मीदवार मैदान में हैं. क्योंकि शुक्रवार को नाम वापस लेने के आखिरी दिन 25 लोगों ने अपने नामांकन वापस ले लिए हैं. पहले चरण के लिए कुल 280 नामांकन दाखिल किए गए थे.


जांच के बाद बाद 36 उम्मीदवारों के नामांकन खारिज कर दिए गए थे. वहीं 30 अगस्त को नामांकन वापस लेने के आखिरी दिन 25 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस ले लिए जिससे अब 219 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं.


बता दें कि पहले चरण में 18 सितंबर को 24 सीटों पर मतदान होना है. जिसमें से 16 सीटें दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा, कुलगाम, अनंतनाग और शोपियां जिलों के अलावा 8 सीटें जम्मू क्षेत्र के चिनाब घाटी क्षेत्र में डोडा, किश्तवाड़ और रामबन जिले की शामिल है. 


25 उम्मीदवारों ने नाम लिए वापस
30 अगस्त को नामांकन वापस लेने के आखिरी दिन जिन 25 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए हैं, उनमें से 20 जम्मू संभाग और 5 कश्मीर संभाग से हैं. अधिकारियों ने कहा कि नामांकन वापस लेने वाले 25 उम्मीदवारों में से 18 निर्दलीय थे. इसके अलावा डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के पांच उम्मीदवारों और जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (इंडिया) और बहुजन समाज पार्टी के एक-एक उम्मीदवार ने भी अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली.


26 उम्मीदवारों के नामांकन हुए थे खारिज
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के द्वारा बीते बुधवार को एक बयान जारी कर बताया गया था कि 24 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन पत्रों की जांच 7 जिलों के संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों के कार्यालयों में की गई. जिसमें 36 उम्मीदवारों के नामांकन अवैध पाए जाने पर खारिज कर दिए गए.


इन उम्मीदवारों में जेल में बंद अलगाववादी कार्यकर्ता सरजन अहमद वागे उर्फ सरजन बरकती का नाम भी शामिल था. बरकती के अलावा 13 निर्दलीय और विभिन्न दलों के कई उम्मीदवारों के नामांकन भी खारिज हुए थे.


यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: BJP में नहीं थम रहा टिकट का विवाद, नाराज सांबा जिला अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा