Jammu-Kashmir Election 2024: जम्मू-कश्मीर में कब होंगे विधानसभा चुनाव? केंद्रीय मंत्री ने बता दिया महीना
Jammu-Kashmir Assembly Elections 2024: केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने जम्मू कश्मीर में आयोजित 'एकात्म महोत्सव' रैली के दौरान आने वाले विधानसभा चुनाव में लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील की.
Jammu-Kashmir Assembly Election 2024 News: केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के सितंबर में होने की बात कही है. उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के लोगों से विकास की गति बनाए रखने और आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए भारतीय जनता पार्टी को वोट देने का आग्रह किया.
जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के चुनाव प्रभारी जी किशन रेड्डी बाना सिंह स्टेडियम में अनुच्छेद 370 के निरस्त किए जाने की पांचवीं वर्षगांठ पर अपनी पार्टी की तरफ से आयोजित 'एकात्म महोत्सव' रैली को संबोधित कर रहे थे. इस रैली में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव, जम्मू-कश्मीर के प्रभारी तरुण चुघ, जम्मू-कश्मीर इकाई के बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना और अन्य प्रमुख वक्ता शामिल थे.
अनुच्छेद 370 हटने से ISI गतिविधियों पर लगी रोक
जी किशन रेड्डी ने कहा कि पांच साल पहले, 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार की तरफ से अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान और इसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई की गतिविधियों पर काफी हद तक अंकुश लगा है.
पूर्ण बहुमत से सत्ता में आएगी बीजेपी- रेड्डी
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव सितंबर में होंगे और हमे यकीन है कि लोग बीजेपी को पूर्ण बहुमत से सत्ता में लाएंगे, क्योंकि पार्टी ने अनुच्छेद 370 हटाकर और भीम राव आंबेडकर के संविधान को जम्मू-कश्मीर तक विस्तारित करके राज्य में बदलाव लाए हैं.
किशन रेड्डी ने साधा विपक्षी दलों पर निशाना
जी किशन रेड्डी ने विपक्षी दल, विशेषकर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर निशाना साधते हुए कहा कि वो अनुच्छेद 370 को फिर से लागू करने की बात कर रहे हैं, जिसने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के जरिए जम्मू-कश्मीर में केवल मौत और विनाश लाया है. उन्होंने कहा कि लोगों को ये तय करना होगा कि वो जम्मू-कश्मीर में कौन सी सरकार चाहते हैं, वो जो अनुच्छेद 370 को बहाल करने की बात कर रही हैं या बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार जो जम्मू-कश्मीर को विकास, शांति और समृद्धि की नई ऊंचाइयों पर ले जाना चाहती हैं.