Jammu Kashmir Assemblyu Election 2024: : बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कैंडिडेट की पहली लिस्ट जारी करने के 2 घंटे के भीतर ही यू-टर्न ले लिया. बीजेपी की तरफ से लिस्ट वापस लेने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है. कहा जा रहा है कि अब बीजेपी विपक्ष के उम्मीदवारों और उनकी रणनीति देखकर ही बाकि की लिस्ट जारी करेगी. हालांकि सूत्रों का दावा है कि परिवारवाद का विरोध करने वाली पार्टी में ही केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह के भाई राना को टिकिट मिलने और वरिष्ठ नेता पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. निर्मल सिंह का टिकिट कटने से नाराज़गी है.


लिस्ट वापसी पर क्या बोले रविन्द्र रैना?
वहीं पार्टी द्वारा लिस्ट वापस लिए जाने पर जम्मू-कश्मीर के बीजेपी अध्यक्ष रविन्द्र रैना की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी में नए और पुराने सब मिलकर काम करते है. यह फर्क नहीं पड़ता कि किसका नाम आया है किसका नहीं आया है. कुछ लड़ते है और कुछ लोग मिलकर लड़वाते हैं. बीजेपी एक परिवार है. रैना ने कहा बीजेपी जल्द ही दूसरी सूची लिस्ट भी जारी करेगी. कश्मीर की कुछ सीटों पर जीतने वाले प्रत्याशियों के साथ हमारी बातचीत चल रही है.


बता दें कि आज सुबह 10 बजे के करीब बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी की, लेकिन इसे दोपहर 12 बजे के करीब इसे वापस ले लिया. फिर करीब आधे घंटे के बाद 15 उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की गई है. जबकि इससे पहले जारी की लिस्ट में 44 उम्मीदवारों के नाम थे. सूत्रों की मानें तो बीजेपी को पहले चरण की लिस्ट जारी करनी थी लेकिन गलती से बाकि दोनों चरणों की लिस्ट भी जारी हो गई.


बीजेपी ने 8 मुस्लिम प्रत्याशियों को दिया टिकट
बता दें कि बीजेपी की तरफ से विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए जो 15 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है. उसमें आठ मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है. जिन सीटों पर ये उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे वो ज्यादातर सीटे कश्मीर घाटी में मौजूद हैं.


यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में BJP ने कितने मुस्लिम नेताओं को दिया टिकट? लिस्ट देखकर चौंक जाएंगे